दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान ठीक होकर बोले - टाइगर जिंदा है अभी और सांप भी, देखें वीडियो - टाइगर भी जिंदा है और सांप भी

सलमान खान ने मीडिया को बताया कि सांप ने उन्हें एक नहीं बल्कि तीन बार काटा था. बता दें, सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस में दोस्तों और परिवारवालों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे. सलमान ने विस्तार से बताया.

salman khan
सलमान खान

By

Published : Dec 27, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 1:35 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान को बीती शनिवार की रात को सांप ने काट लिया था. ट्रीटमेंट के बाद सलमान खान ठीक होकर फार्म हाउस वापस चले गये हैं. सलमान ने इस घटना पर मीडिया से बातचीत की और उस रात का पूरा वाकया बताया. सलमान के साथ यह घटना उनके जन्मदिन (27 दिसंबर) से एक दिन पहले हुई. ऐसे में सलमान खान के लाखों-करोड़ों फैंस की सांसे इस घटना को सुनने के बाद अटक गई.

सलमान खान ने मीडिया को बताया कि सांप ने उन्हें एक नहीं बल्कि तीन बार काटा

सलमान ने मीडिया को बताया कि सांप ने उन्हें एक नहीं बल्कि तीन बार काटा था. बता दें, सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस में दोस्तों और परिवारवालों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे. सलमान ने विस्तार से बताया, 'पार्टी के दौरान एक कमरे में सांप घुस गया था, सांप को देख बच्चे डर गए और मैंने सांप को भगाने की कोशिश की. मैं उस कमरे में गया, जहां सांप था, मैंने एक लकड़ी ली, जो कि बहुत छोटी थी, मैंने लकड़ी से सांप को उठाया और बाहर झाड़ियों की तरफ ले ही जा रहा था कि, सांप लकड़ी पर से धीरे-धीरे मेरी ओर आने लगा, मैंने दूसरे हाथ से सांप को पकड़ा और लकड़ी फेंक दी.'

यह नजारा देख लोग इकट्ठे हुए और शोर मच गया, गांव वालों को पता था कि यह कंदारी किस्म का सांप है, वहीं, शोर के बीच सांप ने मुझे एक नहीं बल्कि तीन बार काटा, सांप काटने के तुरंत बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया, जहां मुझे एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया. मैं सभी प्रकार के एंटी-वेनम (क्रेट, वाइपर, कोबरा) का इंजेक्शन ले चुका हूं'.

सलमान खान ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए तकरीबन छह घंटे तक अस्पताल में रखा गया. बता दें, सलमान खान को नवी मुंबई के कामोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, मीडिया से सलमान ने यह भी कहा कि सांप भी जिंदा है और टाइगर भी.

बता दें, सलमान खान सोमवार को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं.

ये भी पढे़ं :2022 में इन 10 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेंगे सलमान खान, देखें लिस्ट

ये भी पढे़ं :'Bhai' Ka Birthday : सलमान खान के फैंस को भी नहीं पता होंगे उनके ये 15 'सीक्रेट'

Last Updated : Dec 27, 2021, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details