मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जनमदिन पर बहन अर्पिता ने इस बार एक खास तोहफा दिया.
पढ़ें: बिग बॉस 13 : सलमान ने की पूरे घर की सफाई, घरवाले हुए शर्मिंदा
अर्पिता खान शर्मा ने सलमान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया. अर्पिता को बेटी मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुई. फैमिली ने न्यूली बॉर्न बेबी का नाम आयत रखा है. वहीं अब अर्पिता को हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर गईं. अर्पिता के घर वापस आने को लेकर परिवार और पति आयुष बेहद ही खुश हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिसमें अर्पिता फैमिली संग अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में बेटी आयत के जन्म की खुशी आयुष के चेहरे पर साफ झलक रही है. तस्वीरों में अर्पिता परिवार के साथ बाहर अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में अर्पिता ने बेटे आहिल शर्मा का हाथ पकड़ा हुआ है. वहीं नन्ही आयत को पापा आयुष ने अपनी गोद में ले रखा है.
आयुष ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो और फोटो शेयर किया है. तस्वीरों के साथ आयुष ने कैप्शन में लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. आप हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हैं. आप सभी के जीवन को बहुत प्यार और आनंद के साथ भर सकती हैं.'
आयत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इसके साथ ही आयत के जन्म होने पर सलमान ने भी एक ट्वीट के जरिए अर्पिता और आयुष को थैंक्स कहा. उन्होंने लिखा था, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. इस परिवार को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट देने के लिए अर्पिता और आयुष आपको धन्यवाद. उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को जितने लोग पढ़ेंगे उतने लोग उसे (आयत को) आशीर्वाद देंगे और आशा करता हूं कि बड़ी होकर हम सबका नाम रोशन करें. इतने प्यार और इज्जत के लिए धन्यवाद. आप सबका आभारी हूं.'
सलमान की बहन अर्पिता को मिली अस्पताल से छुट्टी, आयत का होगा ग्रैंड वेलकम