मुंबई : 'दबंग 3' रिलीज होने में बेहद कम समय शेष रह गया है. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान खान इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए हैं. इस बीच सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से 'दबंग 3' के फाइट सीन का वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "बाली सिंह जैसे विलेन से भिड़ने का अलग ही मजा है..टक्कर इस बार जबरदस्त होगी." इस वीडियो में सलमान खान कहते दिख रहे हैं कि जिसके आगे अली..पीछे बजरंग बली...उसका क्या उखाड़ेगा बाली.
फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन के रोल में नजर आएंगे. इस फाइट सीन में सलमान खान और किच्चा सुदीप आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. मतलब इस बार दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. इस वीडियो को चुलबुल पांडे VS बाली सिंह नाम दिया गया है. ये फाइट सीन काफी खतरनाक है.