दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दबंग 3' का ये फाइट सीन हो रहा वायरल - बाली सिंह

सलमान खान ने 'दबंग 3' से एक फाइट सीन का वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन उन्होंने लिखा, "बाली सिंह जैसे विलेन से भिड़ने का अलग ही मजा है..टक्कर इस बार जबरदस्त होगी."

Salman Khan shares promotional video introducing villain of Dabangg3
Salman Khan shares promotional video introducing villain of Dabangg3

By

Published : Dec 12, 2019, 7:50 AM IST

मुंबई : 'दबंग 3' रिलीज होने में बेहद कम समय शेष रह गया है. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान खान इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए हैं. इस बीच सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से 'दबंग 3' के फाइट सीन का वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "बाली सिंह जैसे विलेन से भिड़ने का अलग ही मजा है..टक्कर इस बार जबरदस्त होगी." इस वीडियो में सलमान खान कहते दिख रहे हैं कि जिसके आगे अली..पीछे बजरंग बली...उसका क्या उखाड़ेगा बाली.

फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन के रोल में नजर आएंगे. इस फाइट सीन में सलमान खान और किच्चा सुदीप आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. मतलब इस बार दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. इस वीडियो को चुलबुल पांडे VS बाली सिंह नाम दिया गया है. ये फाइट सीन काफी खतरनाक है.

पढ़ें- Tweet Today: सलमान खान ने शेयर किया किच्चा सुदीप का विलन इंट्रो वीडियो, ऋषि कपूर ने दी दिलीप कुमार को जन्मदिन की मुबारकबाद

बता दें कि दबंग 3 को डायरेक्ट प्रभु देवा ने किया है. इस फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, माही गिल, महेश मांजरेकर भी हैं. जबकि प्रीति जिंटा फिल्म में गेस्ट भूमिका में दिखाई देंगी.

साथ ही इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करना जा रही हैं. इसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं. हाल ही में सई मांजरेकर और सलमान खान का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details