दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान ने ली 'मेगा सेल्फी' - सलमान खान लेटेस्ट न्यूज

सलमान खान ने कई बॉलीवुड और क्रिकेट हस्तियों के साथ एक चीयरफुल फोटो पोस्ट की. इस फोटो को उन्होंने मेगा सेल्फी का नाम दिया.

Salman Khan's 'mega' selfie
सलमान खान ने ली 'मेगा सेल्फी'

By

Published : Feb 26, 2021, 7:29 PM IST

मुंबई : अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को कई बॉलीवुड और क्रिकेट हस्तियों के साथ एक चीयरफुल फोटो पोस्ट की. उन्होंने इस फोटो को मेगा सेल्फी करार दिया.

सलमान, राजकुमार राव, जेनेलिया देशमुख, रितेश देशमुख, गोविंदा, श्रद्धा कपूर, करण वाही सहित कई कलाकारों के साथ एक सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में क्रिकेटर सुरेश रैना भी नजर आ रहे हैं.

पढ़ें : सलमान खान ने वाजिद खान को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद

ये सभी हस्तियां एक नए संगीत रियलिटी शो का हिस्सा हैं और सलमान इसे प्रमोट कर रहे हैं.

सलमान ने सेल्फी पोस्ट करते हुए कहा, 'यहां तो एक सेल्फी बनती है. दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक लीग यहां है! चल मेगा सेल्फी लेले रे.'

पढ़ें : सलमान के फैंस से ट्विटर पर भिड़े अमाल मलिक, ट्रोलर्स को दिया मुहतोड़ जवाब

सलमान ने हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 14 की शूटिंग समाप्त की है, जिसमें अभिनेत्री रुबीना दिलैक को विजेता घोषित किया गया.

वह जल्द ही सिनेमाघरों में 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगे. फिल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित है और इसमें दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं. इसे मई में ईद वीकेंड पर रिलीज करने की घोषणा की गई है.
(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details