दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दबंग 3 का नया गाना रिलीज, पहले इश्क में 'आवारा' हुए सलमान - सलमान ने दंबग 3 से आवारा सॉन्ग किया शेयर

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' से मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक और रोमांटिक गाना 'आवारा' शेयर किया है.

salman khan shares awara song from dabangg 3

By

Published : Nov 12, 2019, 9:58 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ने अपने मंगलवार को अपने फैंस को खास तोहफा देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का नया रोमांटिक गाना 'आवारा' रिलीज किया.

रोमांटिक ट्रैक आवारा चुलबुल पांडे के पहले प्यार की फ्लैशबैक कहानी है. हालांकि फिल्म के और ट्रैक की तरह सलमान खान ने इस गाने का भी ऑडियो ही रिलीज किया है. लेकिन गाने के पोस्टर को देख कर लगता है कि सलमान खान अपने यंग चुलबुल पांडे लुक में सई मांजरेकर के साथ पहले इश्क में आवार हो रहे हैं.

सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऑडियो सॉन्ग को शेयर करते हुए लिखा, 'पहले इश्क की बात ही कुछ और होती है. सुनो दबंग 3 का नया गाना आवारा.'

पढ़ें- 'दबंग 3' ट्रेलर लॉन्च: सलमान को पुकारा गया 'मदर टेरेसा', ऐसा रहा भाईजान का रिएक्शन

आवारा सॉफ्ट मेलोडी गाना है. गाने को गाया है सलमान अली और मुस्कान ने, गाने के लिरिक्स लिखे हैं समीर अंजान और साजिद खान ने. इसका म्यूजिक कंपोज किया है साजिद-वाजिद की जोड़ी ने जिन्होंने फिल्म के और भी गाने कंपोज किए हैं.

'आवारा' फिल्म का पांचवां गाना है इससे पहले मेकर्स ने 'हुड़ हुड़ दबंग', 'नैना लड़े', 'यूं करके' और 'मुन्ना बदनाम हुआ' रिलीज किया है.

प्रभुदेवा द्वारा डायरेक्टेड और सलमान खान, सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' अगले महीने 20 तारीख को रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details