हैदराबाद :सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर-3' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वह फिल्म की लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ शूटिंग के लिए रूस रवाना हुए हैं. वहीं, रूस में शूटिंग सेट से फिल्म में उनके फर्स्ट लुक की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हुईं. इधर, सलमान फिल्म से हटकर अपने पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' पर भी ध्यान दे रहे हैं. इस बाबत एक्टर ने सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है.
सलमान खान ने रूस में बैठे अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस 15' का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में सलमान खान एक जंगल में खाकी ड्रेस में दिख रहे हैं. वहीं, प्रोमो में एक्ट्रेस रेखा की आवाज सुनाई दे रही है. रेखा में प्रोमों में ये गाते सुनाई दे रही हैं कि ये क्या जग है दोस्तों...इस पर सलमान खान सुर में यह कहते दिख रहे हैं कि...यही मेरा सवाल है...इसके बाद रेखा कहती हैं...सलमान पहचाना...फिर सलमान कहते दिख रहे हैं...विश्व सुंदरी....मैडम...और फिर झुककर पैर छूते हैं.
बता दें, बिग बॉस 15 के इस प्रोमो पर फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. सलमान खान के फैंस को अब बेसब्री से इंतजार हैं कि वह जल्द से जल्द इस शो को होस्ट करते नजर आए. गौरतलब है कि बीते दो हफ्तों से बिग बॉस ओटीटी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है, जिसे मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. यह शो छह से आठ सप्ताह तक चलेगा.