मुंबईः लोगों से 'अन्न दान' चैलेंज स्वीकार करने की अपील करने के बाद मेगास्टार सलमान खान अपनी तरफ से भी लॉकडाउन के दौरान मदद की हर कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जरूरतमंदो तक राशन पहुंचाया है.
'भारत' स्टार ने अपने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह खुद और उनके साथ यूलिवा वंतूर, जैकलीन फर्नांडीज समेत अन्य लोग मिलकर राशन से भरे पैकेट ट्रक तक पहुंचा रहे हैं. 'सुल्तान' अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'योगदान के लिए शुक्रिया... सभी का शुक्रिया @jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88.'
'बजरंगी भाईजान' स्टार फिलहाल अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर अपने भतीजे निर्वाण और बाकी परिवार वालों के साथ लॉकडाउन के ऐलान के वक्त से ही रह रहे हैं.
खान, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आए हैं, उन्होंने अपने फैंस को समय-समय पर अलग-अलग बातों को लेकर जरूरी सीख भी दी.