मुंबई :वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान एक और जहां गुस्से में कंटेस्टेंट्स को लताड़ते हुए दिखाई दिए तो वहीं शो में रानी मुखर्जी की एंट्री के बाद माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ. रानी मुखर्जी बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 को प्रमोट करने आईं. इस दौरान रानी संग सलमान की मस्ती दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लगी.
रानी ने शो में आते ही सलमान खान को उनका वादा याद दिलाया, जो सीजन 11 में सलमान ने रानी से किया था. दरअसल, सीजन 11 में जब रानी आई थीं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें सलमान खान की शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि उन्हें तो सलमान के बच्चे देखने हैं. इसपर सलमान ने भी मजाकिया अंदाज में कहा था कि मुझे भी मेरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है.
पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: धर्मेंद्र-शर्मिला के सिल्वर-स्क्रीन सफर पर एक नज़र