मुंबई : नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. नवाज की यह फिल्म परिवार और बच्चों के लिए एक खास तोहफा है. इस फिल्म में आथिया शेट्टी भी मुख्य भूमिका में होंगी. पहली बार नवाजुद्दीन और आथिया को बड़े पर्दे पर साथ देखा जाएगा. वहीं, इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के कई जगहों पर हुई हैं.
सलमान खान ने 'मोतीचूर चकनाचूर' का ट्रेलर देखने के बाद इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. सलमान खान ने लिखा - 'ट्रेलर काफी कमाल है... भाई ने बोला आपको बेस्ट विशेज देने को! ऑल का बेस्ट.' बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है.
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में एक लव स्टोरी की झलक भी देखने को मिल रही है. यूट्यूब पर अब तक इस ट्रेसर को 84 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह फिल्म इस साल 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मोतीचूर चकनाचूर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार का नाम पुष्पिंदर त्यागी है.
पुष्पिंदर 36 साल का है और अविवाहित है. वह दुबई में नौकरी करता था, लेकिन उसे वहां से निकाल दिया गया. उसने यह बात अपने घर में किसी को नहीं बताई है. पुष्पिंदर शादी करना चाहता है. दूसरी ओर अनीता (एनी) यानी आथिया शेट्टी को भी शादी करनी है, लेकिन किसी एनआरआई से. एनी शादी के बाद पति के साथ विदेश में सेटल होना चाहती है. दोनों शादी कर लेते हैं. इसके बाद झूठ से बेपर्दा होता है.