दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान ने दैनिक मजदूरों को भेजा राशन, फैंस ने की वाह-वाही - सलमान खान दैनिक मजदूर

सलमान ने एक बार फिर संकट के समय में दैनिक मजदूरों की मदद की है. खान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी ने शुक्रवार को ट्विटर पर दैनिक मजदूरों को राशन पहुंचाने के लिए सुपरस्टार का शुक्रिया अदा किया. भाईजान की दरियादिली ने एक बार फिर उनके फैंस का दिल जीत लिया है.

ETVbharat
सलमान खान ने दैनिक मजदूरों को भेजा राशन, फैंस ने की वाह-वाही

By

Published : Apr 11, 2020, 4:09 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान, जिन्होंने पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की आर्थिक मदद की है, अब अभिनेता ने उन्हें राशन भी पहुंचाया है.

राजनेता बाबा सिद्दीकी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर सुपरस्टार के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

सिद्दीकी ने लिखा, 'थैंक्यू @beingsalmankhan @tweetbeinghuman दैनिक मजदूरों के लिए आपके जरुरी योगदान का. जब भी मदद की बात आती है तो आप सबसे हमेशा एक कदम आगे रहते हैं और यह आपने एक बार फिर साबित कर दिया.'

सिद्दीकी ने राशन से भरे ट्रक और गोडाउन की तस्वीरें भी साझा की.

सलमान के योगदान को देखकर, फैंस ने उन पर बहुत सारा प्यार बरसाया.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'सच्चा हीरो. सैल्यूट भाईजान.' एक और ने लिखा, 'सलमान असली इंसान है.'

सलमान फिलहाल अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर लॉकडाउन के दिन बिता रहे हैं. वह लगातार अपने पिता सलीम खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते रहते हैं.

पढ़ें- 'मसकली 2.0' को दिल्ली मेट्रो और जयपुर पुलिस ने भी किया ट्रोल!

फिल्म फ्रंट की बात करें तो, भाईजान अब 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' और 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आने वाले हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details