मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान, जिन्होंने पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की आर्थिक मदद की है, अब अभिनेता ने उन्हें राशन भी पहुंचाया है.
राजनेता बाबा सिद्दीकी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर सुपरस्टार के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
सिद्दीकी ने लिखा, 'थैंक्यू @beingsalmankhan @tweetbeinghuman दैनिक मजदूरों के लिए आपके जरुरी योगदान का. जब भी मदद की बात आती है तो आप सबसे हमेशा एक कदम आगे रहते हैं और यह आपने एक बार फिर साबित कर दिया.'
सिद्दीकी ने राशन से भरे ट्रक और गोडाउन की तस्वीरें भी साझा की.
सलमान के योगदान को देखकर, फैंस ने उन पर बहुत सारा प्यार बरसाया.