हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और जरीन खान स्टारर फिल्म 'वीर' (20100 के निर्माता विजय गलानी का बुधवार की रात लंदन में निधन हो गया. वे लंदन में बीते कई दिनों से ब्लड कैंसर का इलाज करवा रहे थे. विजय, सलमान खान की फिल्म 'सूर्यवंशी' (1992) के भी निर्माता थे.
विजय ने बॉलीवुड में कई फिल्मों का निर्माण किया था, जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर और बिपाशा बसु स्टारर फिल्म 'अजनबी (2001), गोविंदा और मनीषा कोईराला के साथ 'अचानक (1998), विद्युत जामवाल और श्रुति हासन के साथ 'द पावर' (2021) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.