दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान के प्रोड्यूसर विजय गलानी का लंदन में कैंसर से निधन - producer Vijay Galani

निर्माता विजय गलानी का बुधवार की रात लंदन में निधन हो गया. वे लंदन में बीते कई दिनों से ब्लड कैंसर का इलाज करवा रहे थे. विजय, सलमान खान की फिल्म 'वीर' (2010) 'सूर्यवंशी' (1992) के निर्माता थे.

Vijay Galani
विजय गलानी

By

Published : Dec 30, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 11:58 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और जरीन खान स्टारर फिल्म 'वीर' (20100 के निर्माता विजय गलानी का बुधवार की रात लंदन में निधन हो गया. वे लंदन में बीते कई दिनों से ब्लड कैंसर का इलाज करवा रहे थे. विजय, सलमान खान की फिल्म 'सूर्यवंशी' (1992) के भी निर्माता थे.

विजय ने बॉलीवुड में कई फिल्मों का निर्माण किया था, जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर और बिपाशा बसु स्टारर फिल्म 'अजनबी (2001), गोविंदा और मनीषा कोईराला के साथ 'अचानक (1998), विद्युत जामवाल और श्रुति हासन के साथ 'द पावर' (2021) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय तीन महीने पहले ही परिवार के साथ इलाज कराने लंदन गए थे. निर्माता बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के लिए गये थे. वहीं, कुछ महीने बाद उन्हें ब्लड कैंसर के बारे में पता चला. बॉलीवुड में कई स्टार्स ने निर्माता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढे़ं : सड़क हादसे में घायल 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव का आया हेल्थ अपडेट

Last Updated : Dec 30, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details