मुंबईः बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और एक्टर परेश रावल उन एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने सोमवार को हुए महाराष्ट्र असेंबली इलेक्शन में अपना कीमती वोट दिया है.
लेकिन कम वोटिंग प्रतिशत पर सलमान खान हैरान हुए और उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वोटिंग हमारा हक है और यह काफी अफसोस की बात है कि सिर्फ 30 प्रतिशत यूथ ही घर से बाहर निकला और वोट दिए.'
वहीं हैरान परेश रावल ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोग बहुत सुस्त हैं और बाहर निकल कर वोट देने में रूचि नहीं रखते. लोकसभा इलेक्शन के मुकाबले प्रतिशत बहुत कम है.'
महाराष्ट्र चुनाव 2019: वोटर्स की कमी देखकर सलमान खान और परेश रावल हुए हैरान - अभिषेक बच्चन
सोमवार की सुबह से ही अलग-अलग बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना कीमती मतदान किया. इसी कड़ी में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अन्य सेलेब्स ने भी अपना वोट दिया.
salman khan cast vote
पढ़ें- महाराष्ट्र चुनावः शाहरूख खान और दीपिका पादूकोण ने किया मतदान
सलमान खान ने वोट देने के बाद टविटर पर अपनी इंक लगी उंगली फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया.