दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस 13' छोड़ने की बात पर सलमान ने किया बड़ा खुलासा - bigg boss 13 updates

अभिनेता सलमान खान ने पहली बार 'बिग बॉस' सीजन 13 को छोड़ने के खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह इस शो को अब छोड़ना चाहते हैं. शो में उनकी जगह फराह खान ले सकती हैं.

salman khan, salman khan news, salman khan updates, salman said about bigg boss 13, salman leaving bigg boss 13, bigg boss 13 news, bigg boss 13 updates, bigg boss 13 news
Courtesy: IANS

By

Published : Dec 13, 2019, 9:42 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने पहली बार लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 को छोड़ने के खबरों के बारे में खुलासा किया है. सलमान खान ने हाल ही में मुंबई मिरर वेबसाइट से बात करते हुए शो छोड़ने की खबरों पर जवाब दिया. सलमान ने कहा, 'मेरा एक हिस्सा उस हिस्से को काटकर बाहर फेंक देना चाहता है और दूसरा हिस्सा उसे रखना चाहता है. बाद वाला हिस्सा हावी है जो इसे फेंकना चाहता है.'

पढ़ें: 'राधे' में गोविंद नामदेव पुलिस के रोल में आएंगे नजर

इसके बाद सलमान से पूछा गया क्या आपको यह शो पसंद है? जवाब में अभिनेता ने कहा, 'मुझे पसंद है. यह तनावपूर्ण हो जाता है लेकिन बहुत कुछ सीखता हूं. मुझे पता चलता है कि देश कहां जा रहा है. मूल्यों, नैतिकताओं और सिद्धांतों को क्या हो रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि जब सेलेब्स शो से बाहर निकलते हैं वह बिल्कुल भी वैसे नहीं होते हैं जैसे शो में दिखते हैं. ऐसा नहीं है कि वे शो में परफॉर्म कर रहे है, वो घर उन्हें वैसा बना देता है.'

बॉलीवुड सुपरस्टार ने कथित तौर पर स्वास्थ्य कारणों के कारण नवीनतम सत्र में पांच सप्ताह के विस्तारित खिंचाव की मेजबानी नहीं की है और पेशेवर प्रतिबद्धताएं भी हैं जो वह पहले ही बना चुके थे.

दरअसल, सलमान खान के शो छोड़ने की खबरों को उस वक्त और जोर मिला जब सलमान ने खुद 'वीकेंड का वार' में शो के आगे बढ़ाने के फैसले पर घरवालों की प्रतिक्रिया पूछी थी. तभी सलमान ने कहा था कि 'अब मैं इस शो शायद ही आगे होस्ट करूं.' सलमान के यह कहने के बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि फराह खान इस शो को सलमान के बाद होस्ट करेंगी.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सलमान का सेट पर आखिरी दिन क्या होगा, इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है. फराह जनवरी में इस शो की कमान अपने हाथ में ले सकती हैं. खास बात है कि फराह के लिए बिग बॉस नया नहीं हैं. फराह कुछ हफ्ते के लिए 'बिग बॉस सीजन 8' को होस्ट किया था. उस वक्त सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' फिल्म की शूटिंग की वजह से शो को बीच में छोड़ दिया था.

बात करें वर्कफ्रंट की तो, अभिनेता की आगामी फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही सलमान 'राधे' फिल्म में व्यस्त हैं, जिसका उद्देश्य ईद 2020 पर रिलीज करना है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details