मुंबईः सलमान खान ने मंगलवार को अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान के निधन पर शोक व्यक्त किया जिनका निधन बीती रात मुंबई के अस्पताल में हुआ है.
54 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अपने भतीजे को याद किया. अभिनेता ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे...'
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अब्दुल्लाह ने बीती रात अपनी आखिरी सांस ली.
तस्वीर में सलमान और अब्दुल्लाह टीशर्ट पहने मस्कुलर अंदाज में पोज दे रहे हैं.
सलमान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर ने भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए अब्दुल्लाह खान के निधन पर दुख जाहिर किया. अबदुल्लाह की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'जैसा तुम कहते थे, हम गिरते हैं, टूटते हैं, हारते हैं लेकिन फिर खड़े होते है, ठीक होते हैं और जीतते हैं @aaba81 तुम बहुत जल्दी चले गए.'