दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भतीजे अब्दुल्लाह खान के निधन पर गम में डूबे सलमान - सलमान ने जताया दुख

सलमान खान अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान के निधन पर काफी दुखी हैं. अब्दुल्लाह का निधन बीती रात मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ.

ETVbharat
भतीजे अब्दुल्लाह खान के निधन पर गम में डूबे सलमान

By

Published : Mar 31, 2020, 12:56 PM IST

मुंबईः सलमान खान ने मंगलवार को अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान के निधन पर शोक व्यक्त किया जिनका निधन बीती रात मुंबई के अस्पताल में हुआ है.

54 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अपने भतीजे को याद किया. अभिनेता ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे...'

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अब्दुल्लाह ने बीती रात अपनी आखिरी सांस ली.

तस्वीर में सलमान और अब्दुल्लाह टीशर्ट पहने मस्कुलर अंदाज में पोज दे रहे हैं.

सलमान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर ने भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए अब्दुल्लाह खान के निधन पर दुख जाहिर किया. अबदुल्लाह की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'जैसा तुम कहते थे, हम गिरते हैं, टूटते हैं, हारते हैं लेकिन फिर खड़े होते है, ठीक होते हैं और जीतते हैं @aaba81 तुम बहुत जल्दी चले गए.'

इनके अलावा जरीन खान ने भी अब्दुल्लाह की तस्वीर साझा की और अरबी में लिखा, 'इन्ना लिल्लाही व इन्ना अलैहे राजेउन', जिसका मतलब है भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.

पढ़ें- इन क्लासिक हिंदी फिल्मों के साथ कीजिए लॉकडाउन के तनाव को दूर

सलमान फिलहाल लोगों को कोरोना वायरस से जागरुक करने में व्यस्त हैं ताकि वे अपने घरों से न निकलें और सुरक्षित रहें.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगे जिसमें उनका साथ निभाएंगी दिशा पाटनी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details