मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ईद के मौके पर लोगों के लिए नई फिल्म तो नहीं, लेकिन नया ब्रांड तो जरूर लेकर आए हैं. और नए ब्रैंड 'फ्रेश' (FRSH) का पहला प्रोडक्ट समय की जरूरत के अनुसार सैनिटाइजर है.
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर आईजीटीवी वीडियो साझा करते हुए नए ब्रांड और उसके पहले पोडक्ट के बारे में जानकारी दी.
अभिनेता ने ब्रांड के नाम फ्रेश की स्पेलिंग में 'ई' न होने की वजह भी बताई. अभिनेता ने बताया कि जिस तरह हम सभी लफ्जों को छोटा करते हैं, तो इसमें ऐसा क्यों न हो सकता है.