दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान ने शेयर किया 'मेजर' का हिंदी टीजर - 26/11 martyr Sandeep Unnikrishnan

सलमान खान 26/11 के शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन से प्रेरित आगामी बहुभाषी फिल्म 'मेजर' का हिंदी टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया. 'मेजर' में तेलुगू अभिनेता आदिवी शेष प्रमुख भूमिका में हैं.

Salman Khan launches Hindi teaser of 'Major'
सलमान खान ने शेयर किया 'मेजर' का हिंदी टीजर

By

Published : Apr 12, 2021, 7:40 PM IST

हैदराबाद :अभिनेता सलमान खान 26/11 के शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन से प्रेरित आगामी बहुभाषी फिल्म 'मेजर' का हिंदी टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

'मेजर' में तेलुगू अभिनेता आदिवी शेष प्रमुख भूमिका में हैं. सलमान जहां इसका हिंदी टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, वहीं तेलुगू टीजर अभिनेता महेश बाबू और मलयालम वर्जन अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है.

पढ़ें : दीपिका पादुकोण ने जीओ मामी मुंबई फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू में की जा रही है, जबकि मलयालम दर्शकों के लिए इसे डब किया जाएगा.

साशी किरण टिक्का द्वारा निर्देशित 'मेजर' बतौर प्रोड्यूसर महेश बाबू की पहली फिल्म होगी. फिल्म में शोभिता धुलिपाला और सई मांजरेकर भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details