मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर बुधवार को लॉन्च किया. ट्रेलर लॉन्च में अभिनेता संग फिल्म की बाकी की कास्ट सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, प्रभुदेवा, अरबाज खान, भूषण कुमार और निखिल आडवाणी भी मौजूद थे.
मीडिया से बातचीत के दौरान, सलमान से पूछा गया कि क्या 'उन्हें बॉलीवुड का मदर टेरेसा कहा जा सकता है' क्योंकि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 50 से ज्यादा चेहरों को लॉन्च किया है.
इस सवाल ने सुपरस्टार समेत सभी को अचंभित कर दिया. सलमान अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाए और हंसते हुए स्टेज से नीचे की ओर चले गए.
हालांकि सलमान खान ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने रिपोर्टर को बेहतर सवाल पूछने की सलाह दी जो उन्हें ज्यादा परेशान करती है यानि कि 'शादी कब कर रहे हैं.'
लॉन्च में पागलपन की हद यहीं खत्म नहीं हुई. अभिनेता से जब फिल्म सीरीज के पॉपुलर गाने 'हमका पीनी है' का हुक स्टेप करने को कहा गया तब भी सलमान ने उसे मजाक में बदल दिया.
'दबंग 3' ट्रेलर लॉन्च: सलमान को पुकारा गया 'मदर टेरेसा', ऐसा रहा भाईजान का रिएक्शन - दबंग 3 ट्रेलर लॉन्च फनी सीन्स
सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का ट्रेलर मुंबई में बुधवार को बहुत बड़े पैमाने पर लॉन्च हुआ. इस इवेंट की सबसे बड़ी हाइलाइट थी सलमान खान से मदर टेरेसा वाला सवाल और फिर उनका पेट पकड़ कर हंसना...
पढ़ें- 'दबंग 3' के ट्रेलर में हुई गलती, सोशल मीडिया पर बना चुलबुल पांडे का मजाक!
इससे पहले कि रिपोर्टर अपना सवाल पूरा कर पाते, सलमान ने अपनी घड़ी की तरफ देखा और कहा, 'अभी टाइम है उसके लिए.'
सलमान के मजाक में उनके भाई और फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने भी शामिल होते हुए कहा, 'इतनी जल्दी पीनी है आपको.'
खैर, ऐसा लग रहा था कि सलमान सीरियस होने के मूड में बिलकुल नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कई सवालों पर हंसकर जवाब नहीं दिया.
'दबंग 3' से भी सुपस्टार सलमान खान न्यूकमर सई मांजरेकर को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. रोमांटिक थ्रिलर फिल्म दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
TAGGED:
dabangg 3 trailer launch