मुंबई: छोटे पर्दे का रिएलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा विवादों के घेरे में रहता है. शो के साथ-साथ विवादों में रहते हैं इसके होस्ट यानी मेजबान सलामान खान. इस साल शो का 13वां सीजन प्रसारित हो रहा है जिसमें अब शो के होस्ट सलमान को 'बायस्ड होस्ट' कहा जा रहा है.
जी हां, ट्विटर पर 'हैशटैग बायस्ड होस्ट सलमान खान' ट्रेंड कर रहा है. जिसकी वजह हैं प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति उनका समर्थन.
दरअसल, रियलिटी शो 'बिगबॉस 13' के 'वीकेंड का वार' में प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते हुए उन्होंने माहिरा शर्मा को गलत ठहराया था, जिसे लेकर नेटिजेंस उनकी आलोचना कर रहे हैं.
ट्विटर पर सलमान की हो रही आलोचना, यूजर्स ने कहा 'बायस्ड होस्ट' - सलमान माहिरा शर्मा बिग बॉस 13
सलमान खान को लेकर ट्विटर पर 'हैशटैग बायस्ड होस्ट सलमान खान' ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, रियलिटी शो 'बिगबॉस 13' के 'वीकेंड का वार' में प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते हुए सलमान ने माहिरा शर्मा को गलत ठहराया था, जिसे लेकर नेटिजेंस ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.
Read more: बिग बॉस 13 : सिद्धार्थ हुए घर से बेघर, सोशल मीडिया पर फैंस जता रहे हैं गुस्सा
इस पूरे सप्ताह 'बिगबॉस' में टास्क के दौरान सिद्धार्थ आक्रोशित हो गए थे, जिसमें माहिरा को चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें दो सप्ताह के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था. इसके बाद पारस छाबड़ा ने भी दावा किया था कि सिद्धार्थ की वजह से उनकी उंगली में चोट आई थी.
इस शनिवार के एपिसोड में सलमान ने सभी घटनाओं को स्पष्ट करते हुए कहा था कि पारस खुद अपनी चोट के लिए जिम्मेदार थे, सिद्धार्थ नहीं.
इसके बाद सलमान ने सिद्धार्थ और माहिरा के बीच की घटना को लेकर बात की, जिस पर सिद्धार्थ ने कहा कि वह घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं थे, जबकि माहिरा शर्मा ने कहा कि उन्हें पता है कि वह सिद्धार्थ की तरह मजबूत नहीं हैं, ऐसे में सिद्धार्थ को इस बात का ख्याल रखना चाहिए था.
इस पर सलमान ने कहा कि उन्हें फिर उनकी ही तरह पेश आना चाहिए था या फिर टास्क छोड़ देना चाहिए था.
सलमान की बातें सुनने के बाद माहिरा ने रोते हुए कहा, "अब मैं महान सिद्धार्थ के लिए आगे से कुछ नहीं कहूंगी."
इस पर सलमान ने उन्हें अपनी नौटंकी खत्म करते हुए गेम पर ध्यान देने के लिए कहा.
जैसे ही यह एपिसोड प्रसारित हुआ, कई प्रशंसकों ने ट्विटर के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और 'हैशटैग बायस्ड होस्ट सलमान खान' कहकर एक्टर की आलोचना की जाने लगी.