हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज 9 दिसंब को शादी के बंधन में बंधने के बाद जन्म जिंदगी के लिए एक हो जाएंगे. इधर, कैटरीना-विक्की की शादी में सलमान खान जाएंगे या नहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब शोर हो रहा है. अब सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिससे यह साबित हो रहा है कि वह कैटरीना की शादी में जा रहे हैं या नहीं.
बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा नजर आ रहे हैं. यह इस वीडियो में सलमान खान ग्रे टीशर्ट और नीली जींस में हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब रफ्तार पकड़ रहा है और फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह कैटरीना कैफ की शादी में राजस्थान के लिए रवाना हो रहे हैं.
बता दें, सलमान खान बृहस्पतिवार को कैटरीना की शादी में नहीं, बल्कि अपने दबंग टूर पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो रहे हैं. सलमान खान का दबंग टूर 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है.