मुंबई: 'बिग बॉस' के लोकप्रिय प्रतियोगी और अभिनेता गौतम गुलाटी ने लॉकडाउन के दौरान अपने आर्टिस्टिक कौशल का प्रदर्शन किया, जो कि सुपरस्टार सलमान खान से प्रेरित है.
दरअसल गौतम ने सुपरस्टार का एक स्केच बनाया है. गौतम ने सोशल मीडिया पर एक स्केच की तस्वीर साझा की है, जिसे उन्होंने सुपरस्टार द्वारा साझा किए गए हालिया वर्कआउट की तस्वीर को देख कर बनाया है.
'मैने प्यार किया' और 'साजन' से लेकर 'पार्टनर', 'सुल्तान' और सुपरस्टार की आगामी रिलीज 'राधे' तक का नाम पूरे स्केच में लिखा हुआ है.