दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गौतम गुलाटी ने सलमान के लिए बनाया खास स्कैच, आपने देखा क्या? - बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी

कई टीवी सीरियल से लेकर रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके एक्टर गौतम गुलाटी, सलमान खान को बेहद पसंद करते हैं. सलमान के प्रति अपना प्यार वक्त बे वक्त वह जताते भी नजर आ जाते हैं. इसी कड़ी में गौतम ने एक स्कैच बनाया है जो सलमान खान से प्रेरित नजर आ रहा है.

Gautam Gulati's sketch for Salman
Gautam Gulati's sketch for Salman

By

Published : May 6, 2020, 9:03 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस' के लोकप्रिय प्रतियोगी और अभिनेता गौतम गुलाटी ने लॉकडाउन के दौरान अपने आर्टिस्टिक कौशल का प्रदर्शन किया, जो कि सुपरस्टार सलमान खान से प्रेरित है.

दरअसल गौतम ने सुपरस्टार का एक स्केच बनाया है. गौतम ने सोशल मीडिया पर एक स्केच की तस्वीर साझा की है, जिसे उन्होंने सुपरस्टार द्वारा साझा किए गए हालिया वर्कआउट की तस्वीर को देख कर बनाया है.

'मैने प्यार किया' और 'साजन' से लेकर 'पार्टनर', 'सुल्तान' और सुपरस्टार की आगामी रिलीज 'राधे' तक का नाम पूरे स्केच में लिखा हुआ है.

स्केच में गौतम ने सलमान का लोकप्रिय डायलॉग भी लिखा है, जो उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म 'वांटेड' में कहा था, "एक बार जो मैंने कमेटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता."

सलमान खान की आगामी फिल्म 'राधे' में गौतम एक भूमिका भी निभा रहे हैं. फिल्म इस ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details