मुंबई :सलमान खान की होस्टिंग वाले टीवी के चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है. अपने नए घरवालों के स्वागत के लिए बिग बॉस का घर भी नए अंदाज में सज-संवरकर तैयार है. आपको दिखाते हैं, इस बार लोनावला के बजाय मुंबई स्थित फिल्मसिटी में ही बनाए गए इस घर की एक झलक...
प्लास्टिक रहित सेट बनाने की कोशिश...
⦁ शो में इस बार पिछले सालों के मुकाबले काफी कुछ नया है, जिसका क्रेडिट औमंग कुमार को जाता है. वह कहते हैं, 'इस बार घर के लिए कोई खास थीम नहीं तय की गई बल्कि हमने कलरफुल पेंटिंग्स लगाई. बड़े-बड़े इंस्टॉलेशन लगाए जैसे कहीं से दीवार से घोड़ा बाहर आ रहा है, कहीं हाथ निकले हुए हैं. यहां हर दीवार आपसे बात करती है. सोचते-सोचते घर ऐसा बन गया कि हमने इसे 'बीबी म्यूजियम' का नाम दे दिया.'
⦁ जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते हुए इस बार बिग बॉस के सेट को प्लास्टिक रहित बनाने की कोशिश की गई है. घर की सजावट के लिए फाइबर, प्लास्टर ऑफ पेरिस, थर्माकोल और पीओपी जैसे सामान का यूज किया है.
Salman Khan-hosted Bigg Boss 13 goes green
छोटे परदे का सबसे विवादित शो बिग बॉस हर साल एक नए अवतार, नए प्रतिभागियों, नए तमाशों के साथ करीब 3 महीने तक दर्शकों का मनोरंजन करता है. सलमान खान की होस्टिंग वाले कलर्स चैनल के इस शो का 13वां सीजन 29 सितंबर से शुरू हो रहा है.
शो में इस बार पिछले सालों के मुकाबले काफी कुछ नया है, जिसमें सबसे पहला है. बिग बॉस के घर का लोनावला से मुंबई के फिल्मसिटी पहुंचना. इस बार गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में 18,500 स्क्वॉयर फीट एरिया में बिग बॉस का घर बनाया गया है, जिसे म्यूजियम का रूप दिया गया है. इस म्यूजियम रूपी घर में 14 प्रतियोगी, 93 कैमरों के सामने, 100 से ज्यादा दिनों तक शह-मात का खेल खेलेंगे.