दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

18 वर्षीय छात्र ने महामारी में खोया पिता, सलमान ने ली पढ़ाई की जिम्मेदारी - सलमान खान लेटेस्ट न्यूज

सलमान खान कर्नाटक के एक 18 वर्षीय विज्ञान के छात्र की मदद के लिए आगे आए हैं. छात्र ने कोविड से पिता के खोने के बाद सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई थी.

Salman Khan helps 18 YO K'taka student who lost his father to COVID-19
18 वर्षीय छात्र ने महामारी में खोया पिता, सलमान ने ली पढ़ाई की जिम्मेदारी

By

Published : May 5, 2021, 12:27 PM IST

हैदराबाद :कर्नाटक के एक 18 वर्ष के छात्र ने कोरोना के कारण अपने पिता को खो दिया. छात्र की मदद के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आगे आए हैं.

एक वेबलोइड की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के एक 18 वर्षीय विज्ञान के छात्र की मदद करने की दलील युवा सेना राहुल एस कनाल द्वारा सलमान तक पहुंचाई गई थी.

पढ़ें : अभिनेत्री पिया बाजपाई के भाई का निधन, वेंटिलेटर से लैस बिस्तर के लिए लगाई थी गुहार

वेबलॉइड से बात करते हुए, राहुल ने बताया, 'हमने छात्र को राशन और शैक्षिक उपकरण दिया है. हम उसकी बेहतरी के लिए जो भी आवश्यक होगा करेंगे. सलमान के प्रशंसकों का परिवार हमें दूसरों की मदद करने में सक्षम बना रहा है. सलमान ने हमें हर जरूरतमंद इंसान की मदद करने के लिए कहा है. वह उनके प्रति समर्पित हर फैन क्लब के बारे में जानते हैं. उनको मदद के लिए हर गुहार के बारे में भी जानकारी है, और हम जो सहायता कर रहे हैं उन्हें उसके बारे में भी मालूम है.'

बता दें कि सलमान ने अपने रेस्तरां भाईजान किचन से कोविड-19 के फ्रंटलाइन वर्कर्स को भोजन के पैकेट प्रदान करने की पहल शुरू की है. वर्तमान में कम से कम 5,000 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं, जिसमें पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और भी लोग शामिल हैं. भाईजान किचन में बना भोजन पूरे मुंबई में बीइंग हंग्री वैन के माध्यम से बांटा जाता है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई13 मई को ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details