मुंबई : कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को पैसों की मदद देने का फैसला किया है.
एक संगठन के मुताबिक, सलमान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का संकल्प लिया है.
21 दिनों के इस लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों को अपनी रोजी-रोटी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अपने तरीके से मदद करने में लगे हुए हैं.
अब सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए ऐसा करने का फैसला किया है. FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने बताया कि सलमान खान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए उनके संगठन तक पहुंचे और मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया.
उन्होंने कहा, 'सलमान खान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन दिहाड़ी मजदूरों की मदद को आगे आया है. उन्होंने हमें तीन दिन पहले कॉल किया था. हमारे पास 5 लाख मजदूर हैं, जिनमें से 25000 को आर्थिक मदद की बेहद जरूरत है. बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने कहा कि वे उन सभी मजदूरों का ख्याल रखेंगे. उन्होंने इन 25000 मजदूरों की अकाउंट डिटेल्स मांगीं हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि मदद के पैसे सीधा मजदूरों के पास पहुंचे.'