मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. इस समय अपने इसी नेक काम की वजह से अभिनेता एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल, वह खिद्रापुर गांव में बाढ़ की वजह से नष्ट होने वाले करीब 70 घरों को फिर से बनवाने का अपना वादा पूरा कर रहे है.
इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर दी.
इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के खिद्रापुर गांव में घरों की नींव रखने के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
बता दें, इन दिनों भाईजान अपने पनवेल वाले फार्महाउस में समय व्यतीत कर रहे हैं.
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बिग बॉस को होस्ट करते नजर आएंगे.
हाल ही में उन्हें बिग बॉस शो के प्रोमो शूट के दौरान स्टूडियो के बाहर देखा गया था. इसे अलावा, वह साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेडभाई' में लीड रोल में दिखाई देंगे.
पढ़ें : गौरव आर्या ईडी ऑफिस पहुंचे, रिया चक्रवर्ती से आज भी पूछताछ
फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से रिलीज नहीं हो पाई. इसके साथ ही फिल्म की एक-दो दिन की शूटिंग बाकी थी, जिसे विदेश में शूट करना था. लेकिन अब इसे स्टूडियो में ही शूट किया जाएगा.
इसके अलावा सलमान 'किक 2' फिल्म में भी नज़र आएंगे.