मुंबई : अभिनेता सतीश कौशिक केवल सलमान खान को अपनी आगामी फिल्म 'कागज' के प्रस्तुतकर्ता के रूप में नहीं देखते हैं, बल्कि सुपरस्टार ने अपनी आवाज देकर इस फिल्म को एक नया बूस्ट भी दिया है.
2014 में आई 'गैंग ऑफ घोस्ट्स' के बाद 'कागज' सतीश कौशिक की बतौर निर्देशक वापसी है.
सतीश कौशिक ने आईएएनएस को बताया, "सलमान ने फिल्म में एक कविता पढ़ी है, जो शुरूआत में और फिल्म के अंत में आती है. यह अजीम अहमद अब्बासी द्वारा लिखी गई एक बेहतरीन कविता है. सलमान ने इसे इतनी अच्छी तरह से पढ़ा था कि हमने प्रमोशन के लिए इसका एक वीडियो भी बनाने का फैसला किया. यह 'कागज' की थीम पर आधारित है कि कैसे कागज (कागज) हमारे जीवन में इतना महत्वपूर्ण है."
पंकज त्रिपाठी-स्टारर इस फिल्म को मई में स्क्रीन पर आना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज को अब सही समय का इंतजार है.