मुंबईः बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान की दिलदारी के जितने किस्से सुनने को मिलते हैं उतने कम है, लॉकडाउन के सबसे मुश्किल समय में भी अभिनेता मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
कई बार मदद करने के बाद अब उन्होंने गरीबों के लिए फूड ट्रक की व्यवस्था की है, जिसके जरिए गरीबों को खाना खिलाया जाएगा.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें फूड ट्रक पर बीइंग हैंगरी लिखा हुआ और इससे जुड़े कर्मचारी लाइन में लगे आम लोगों को एक-एक कर राशन के जरूरी सामान बांट रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में यह ट्रक मुंबई के खार रोड स्थित स्टेशन के बाहर खड़ा दिख रहा है.
सुपरस्टार की इस दरियादिली ने फैंस का दिल एक बार फिर से जीत लिया. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफें करते हुए नहीं थक रहे.