दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान ने शुरू किया फूड ट्रक, गरीबों को खिला रहे हैं खाना - सलमान खान फूड ट्रक सेवा

कई बार मदद करने के बाद सलमान खान ने एक बार फिर लॉकडाउन में गरीबों को खाना खिलाने के लिए हैश्टैग 'बीइंगहैंगरी' करके नया फूड ट्रक इनिशिएटिव शुरू किया है, जो शहर में अलग-अलग जगहों पर गरीबों को भोजन और जरूरी सामान उपलब्ध कराएगा.

salman khan being haangryy, ETVbharat
सलमान खान ने शुरू किया फूड ट्रक, गरीबों को खिला रहे हैं खाना

By

Published : May 7, 2020, 11:22 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान की दिलदारी के जितने किस्से सुनने को मिलते हैं उतने कम है, लॉकडाउन के सबसे मुश्किल समय में भी अभिनेता मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

कई बार मदद करने के बाद अब उन्होंने गरीबों के लिए फूड ट्रक की व्यवस्था की है, जिसके जरिए गरीबों को खाना खिलाया जाएगा.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें फूड ट्रक पर बीइंग हैंगरी लिखा हुआ और इससे जुड़े कर्मचारी लाइन में लगे आम लोगों को एक-एक कर राशन के जरूरी सामान बांट रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में यह ट्रक मुंबई के खार रोड स्थित स्‍टेशन के बाहर खड़ा दिख रहा है.

सुपरस्टार की इस दरियादिली ने फैंस का दिल एक बार फिर से जीत लिया. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफें करते हुए नहीं थक रहे.

इससे पहले भी, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह लोगों के लिए राशन बैलगाड़ियों और ट्रैक्टर से भिजवा रहे थे. फिर खबर आई थी कि उन्होंने महारष्ट्र के कई गांव को जरूरी सामान पहुंचाने का बीड़ा उठाया था.

शुरूआत में ही उन्होंने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के 25 हजार दैनिक कर्मचारियों की मदद की और उनके अकाउंट में जरूरत अनुसार पैसे भेजे.

पढ़ें- फराह खान अली ने मुगलों पर साझा किया लेख, ट्विटर यूजर रंगोली चंदेल ने किया ट्रोल

लॉकडाउन के दौरान सलमान खुद भी पनवेल के अपने फार्महाउस में परिवार के सदस्यों के साथ क्वारंटाइन में रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details