दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान के बीइंग हैंगरी फूड ट्रक ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, फैंस ने कहा शुक्रिया - बीइंग हैंगरी फूड ट्रक

सलमान खान के फूड ट्रक इनिशिएटिव बीइंग हैंगरी ने लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होते ही एक बार फिर मुंबई के जरूरतमंद लोगों का पेट भरने के लिए जगह-जगह राशन बांटे. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान को इस दरियादिली के लिए धन्यवाद भी कहा.

salman khan being haangryy, ETVbharat
सलमान के बीइंग हैंगरी फूड ट्रक ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

By

Published : May 20, 2020, 2:58 PM IST

मुंबईः लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो चुकी है और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जरूरतमंदों की मदद के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इसी में शामिल है बीइंग हैंगरी नामक फूड ट्रक इनिशिएटिव, जो इन दिनों शहर में जगह-जगह पर लोगों को राशन मुहैया करा रहा है.

बुधवार को शहर की सड़कों पर बीइंग हैंगरी फूड ट्रक को प्रवाभित मुंबईवासियों का पेट भरने के लिए राशन बांटते हुए देखा गया. ट्रक के बाहर लोग जरूरत का सामान पाने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे और वॉलंटियर्स ने जरूरतमंदों को राशन का पैकेट दिया.

इंटरनेट पर महीने की शुरुआत से ही कई वीडियो नजर आए जिनमें दिख रहा है कि ट्रक लोगों को जगह-जगह पर खाना उपलब्ध करा रहा है.

हालांकि 'बजरंगी भाईजान' अभिनेता ने ऐसे किसी इनिशिएटिव का आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया जरूर की वो वैन उनके प्रोडक्शन के लिए आई लेकिन लॉकडाउन में खाली पड़ी थी तो उनके दोस्त ने उसका इस्तेमाल मदद करने के इरादे से किया.

'सुल्तान' अभिनेता के दोस्त राहुल एन कनल (rahul n kanal) ने एक ट्वीट शेयर किया जिसमें किसी फैन ने सलमान खान को उसके इलाके में राशन बांटने के लिए शुक्रिया कहा है.

सलमान फिलहाल अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर लॉकडाउन का वक्त बिता रहे हैं. उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और यूलिया वंतूर भी हैं.

पढ़ें- फरहान ने कामा अस्पताल को भेजे पीपीई किट्स, ट्विटर पर दी जानकारी

हाल ही में सलमान और जैकलीन स्टारर नया लव सॉन्ग 'तेरे बिना' रिलीज हुआ जो कि अभिनेता के फार्महाउस पर ही शूट किया गया था. हफ्ते भर से ट्रेंड कर रहे गाने ने अब तक 2.6 करोड़ से ज्यादा व्यूज पा लिए हैं.

(इनपुट- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details