हैदराबाद :बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानि सलमान खान (Salman Khan) का स्टारडम देखते ही बनता है. सलमान फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए बहुत मशहूर हैं. सलमान ने कई नए चेहरों को सिनेमा का स्वाद चखाया है, तो कईयों की कई दिल खोलकर मदद की है. अब सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan video gone viral with a monkey) का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी उनके फैंस खूब जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सेट का है, जो अब चर्चा में आया है. इस वीडियो में सलमान खान एक बंदर को केला खिलाते और पानी पिलाते दिख रहे हैं. सलमान की इस दरियादिली पर उनके फैंस अब खूब तालियां बजा रहे हैं.
एक यूजर ने सलमान के इस वीडियो पर तारीफ कर लिखा, 'सोने के दिल वाला इंसान.', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बंदर का नसीब खुल गया.' बता दें इस वीडियो पर अबतक 46 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.