दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बजरंगी भाईजान' सलमान का बंदर संग वायरल हो रहा VIDEO, जानिए- फैंस क्यों कर रहे तारीफ - katrina kaif

बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानि सलमान खान (Salman Khan) का स्टारडम देखते ही बनता है. सलमान फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए बहुत मशहूर हैं. सलमान ने कई नए चेहरों को सिनेमा का स्वाद चखाया है, तो कईयों की कई दिल खोलकर मदद की है. अब सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan video gone viral with a monkey) का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी उनके फैंस खूब जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सलमान
सलमान

By

Published : Aug 21, 2021, 6:22 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानि सलमान खान (Salman Khan) का स्टारडम देखते ही बनता है. सलमान फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए बहुत मशहूर हैं. सलमान ने कई नए चेहरों को सिनेमा का स्वाद चखाया है, तो कईयों की कई दिल खोलकर मदद की है. अब सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan video gone viral with a monkey) का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी उनके फैंस खूब जमकर तारीफ कर रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सेट का है, जो अब चर्चा में आया है. इस वीडियो में सलमान खान एक बंदर को केला खिलाते और पानी पिलाते दिख रहे हैं. सलमान की इस दरियादिली पर उनके फैंस अब खूब तालियां बजा रहे हैं.

एक यूजर ने सलमान के इस वीडियो पर तारीफ कर लिखा, 'सोने के दिल वाला इंसान.', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बंदर का नसीब खुल गया.' बता दें इस वीडियो पर अबतक 46 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की बात करें, तो यह फिल्म सलमान के फैंस को खूब पसंद आई थी और वह फिल्म में बजरंग बली के भक्त दिखाए गए थे.

वहीं, फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग के चलते चर्चा में हैं. हाल ही में सलमान फिल्म के एक शूटिंग शेड्यूल के तहत फिल्म की लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ रूस के लिए रवाना हुए हैं.

इस फिल्म में एक्टर इमरान हाश्मी को विलेन के रोल में देखा जाएगा. इमरान अपने रोल पर खरा उतरने के लिए जिम में दिन रात पसीना बहा रहे हैं. इस बाबत इमरान की जिम से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें उनके मसल्स साफ देखे जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : वर्क मोड में आईं शिल्पा शेट्टी, एक महीने बाद सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details