मुंबई : कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है. सभी को इस दौरान घर से निकलना मना है, जब तक की कोई जरूरी काम ना हो.
ऐसे में सलमान खान के पिता सलीम खान पर यह नियम तोड़ने का आरोप लगा है. सलीम खान ने इस पर सफाई भी दी है.
लॉकडाउन के बीच सलमान अपने पनवेल फार्महाउस में हैं और लोगों को घर से निकलने से मना कर रहे हैं. इस बीच बांद्रा के ही रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि सलीम खान हर सुबह आधे घंटे टहलने जाते हैं.
उस शख्स ने एक लीडिंग पोर्टल को बताया कि सलीम और उनके दोस्त बांद्रा में टहलने जाते हैं. उसने बताया कि पहले हमें लगा कि चलो एक-दो दिन की बात होगी लेकिन बीते 3 हफ्तों से हम उन्हें एक दिन छोड़कर टहलते देख रहे हैं. वह सुबह 8.30 पर आते हैं 9 बजे तक रहते हैं. उस शख्स ने कहा कि आम इंसान को बिना मतलब बाहर निकलने को मना किया जा रहा है तो क्या स्टार्स और उनकी फैमिली नियमों से ऊपर हैं?
जब सलीम खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनको लोअर बैक प्रॉब्लम है और डॉक्टरों ने उनको टहलने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि वह बीते 40 साल से टहल रहे हैं, अचानक बंद कर देंगे तो दिक्कत होगी. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास सरकार से लिया हुआ पास है और वह कोई लॉकडाउन रूल नहीं तोड़ रहे.
सलीम ने आगे कहा कि वहां कई लोग टहलने आते हैं. कुछ लोग अपने कुत्ते भी साथ लाते हैं. लोगों को बस सिर्फ नाम चाहिए. कुछ कबूतर मेरा इंतजार करते हैं क्योंकि मैं उन्हें दाना डालता हूं और फिर चला आता हूं. उन्होंने बताया कि वह कंपाउंड में नहीं टहल सकते क्योंकि वहां बहुत सारी कारें हैं और मुझे कबूतरों को भी दाना डालना होता है. मैं मास्क भी पहनता हूं.