मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के बीच मेगास्टार सलमान खान ने एक बार फिर अपना समर्थन दिया है और इस बार अभिनेता मुंबई के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए आगे आए हैं. सुपरस्टार ने हाल ही में अपना एक पर्सनल केअर ब्रांड 'फ्रेश' लॉन्च किया था.
आज के समय में साफ-सफाई को और अधिक बड़े पैमाने पर अपनाने की आवश्यकता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सलमान की ओर से उदारतापूर्वक उनके ब्रांड 'फ्रेश' के हैंड सैनिटाइजर्स मुंबई पुलिस विभाग को दान में दिए गए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सलमान के इस सराहनीय कदम के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा है, 'हमारी मुंबई पुलिस को हैंड सैनिटाइजर की एक लाख बोतलें उपलब्ध कराने के लिए आपका धन्यवाद सलमान.'
उनकी सराहना करते हुए युवा सेना के सदस्य राहुल कनल ने ट्वीट किया, 'हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए आगे आने के लिए सलमान भाई आपका धन्यवाद. सीएमओ महाराष्ट्र, आदित्य ठाकरे जी, मुंबई पुलिस, सीपी मुंबई पुलिस आप सभी को इस काम के लिए धन्यवाद.. हमारे पुलिस विभाग में सभी फ्रंटलाइन वारियर्स को फ्रेश सैनिटाइजर वितरित किए जाएंगे.'
सलमान खान के इस नेक पहल से उनके फैन्स काफी खुश हैं.