मुंबईः बीते दिन सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही थी कि सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए एक्टर्स को कास्ट कर रही है, जिसकी एक वजह लॉकडाउन के दौरान सलमान के दो म्यूजिक वीडियो को भी माना गया.
हालांकि, खुद सलमान खान ने बुधवार को ट्वीट करके यह साफ किया ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह साफ करना है कि ना ही मैं और ना ही सलमान खान फिल्म्स अभी किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. हमने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है.'
सलमान ने यह भी बताया कि अगर उनके नाम का इस्तेमाल करके कोई व्यक्ति या एजेंसी ऐसा करने की कोशिश करती है तो सलमान लीगल एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे.