दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

SKF कर रही है फिल्मों के लिए कास्टिंग? सलमान ने खुद बताया सच - सलमान खान एसकेएफ

सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन सभी अफवाहों को साफ करते हुए ट्वीट किया जिनमें कहा जा रहा था कि सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी फिल्मों के लिए कास्टिंग कर रही है. सलमान ने चेतावनी भी दी कि अगर उनके नाम का गलत इस्तेमाल होगा तो वह लीगल एक्शन भी लेंगे.

salman khan SKF, ETVbharat
SKF कर रही है फिल्मों के लिए कास्टिंग? सलमान ने खुद बताया सच

By

Published : May 14, 2020, 7:27 AM IST

Updated : May 14, 2020, 8:15 AM IST

मुंबईः बीते दिन सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही थी कि सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए एक्टर्स को कास्ट कर रही है, जिसकी एक वजह लॉकडाउन के दौरान सलमान के दो म्यूजिक वीडियो को भी माना गया.

हालांकि, खुद सलमान खान ने बुधवार को ट्वीट करके यह साफ किया ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह साफ करना है कि ना ही मैं और ना ही सलमान खान फिल्‍म्‍स अभी किसी फिल्‍म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. हमने अपनी आने वाली फिल्‍मों के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है.'

सलमान ने यह भी बताया कि अगर उनके नाम का इस्तेमाल करके कोई व्यक्ति या एजेंसी ऐसा करने की कोशिश करती है तो सलमान लीगल एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

उन्होंने अपने ट्वीट में बताया, 'इस संदर्भ में कोई ईमेल या मेसेज आपको मिलता है तो उस पर भरोसा ना करें. अगर गलत तरीके से कोई सलमान खान फिल्‍म्‍स या मेरे नाम का इस्‍तेमाल करता है तो लीगल ऐक्‍शन लिया जाएगा.'

इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए सलमान ने लिखा, 'मत करो अफवाहों पर यकीन.. #स्टेसेफ.'

पढ़ें- सलमान और जैकलीन के लव सॉन्ग 'तेरे बिना' का ऑडियो रिलीज

सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर परिवार के सदस्यों के साथ लॉकडाउन के दिनों को बिता रहे हैं. उनके भतीजे निर्वाण खान भी उनके साथ ही हैं.

Last Updated : May 14, 2020, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details