मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ने इंटरनेट सिंगिंग सेनसेशन रानू मंडल को फ्लैट गिफ्ट करने वाली अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि यह गलत है.
सलमान खान ने नहीं किया रानू मंडल को फ्लैट गिफ्ट - रानू मंडल
इंटरनेट पर सुपरस्टार सलमान खान द्वारा इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल को फ्लैट गिफ्ट करने की खबर चल रही है. अभिनेता ने इस अफवाह को सिरे से नकारा है.
जब सुपरस्टार सलमान खान से रानू मंडल को फ्लैट गिफ्ट करने का सवाल पूछा गया तब सुपरस्टार ने आईएएनएस को बताया, 'यह फेक खबर है. मैंने भी इसे सुना है. जो मैंने नहीं किया, उसका मैं क्रेडिट नहीं लेता. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.'
पढ़ें- म्यूजियम से कम नहीं है इस बार बिग बॉस 13 का आलीशान घर
कुछ समय से इंटरनेट पर अफवाह चल रही है कि बॉलीवुड के भाईजान ने इंटरनेट सिंगिंग सेनसेशन रानू मंडल को 55 लाख की कीमत का फ्लैट गिफ्ट किया है. कुछ लोगों ने तो यह भी अनुमान लगाया है कि रोडसाइट सिंगर से इंटरनेट स्टार बनी रानू मंडल को सुपरस्टार ने कार भी गिफ्ट की है.