हैदराबाद :टीवी की दुनिया के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' ने भी नए साल 2022 की जमकर तैयार कर ली है. बिग बॉस 15 में न्यू ईयर की रात सज गई है. बड़े-बड़े स्टार्स शो में नजर आने वाले हैं. इन स्टार्स के बीच टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी शो में अपने हुस्न का जलवा दिखाएंगी. शो का प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में सलमान खान और पलक तिवारी को जमकर थिरकते देखा जा रहा है.
चैनल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो (31 दिसंबर के एपिसोड का प्रोमो) शेयर किया है. साल 2021 की आखिरी रात घरवालों को मेकर्स बड़ा तोहफा देने वाले हैं. शो में लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र और संगीत की दुनिया के जादूगर अनू मलिक और शेखर भी अपने सुरों का तड़का लगाएंगे.