हैदराबाद :इस वक्त शादी का सीजन चल रहा है और आए दिन किसी ना किसी पर्सनैलिटी की शादी की खबर सामने आ रही है. अब शनिवार को बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान एक वीआइपी शादी में जयपुर पहुंचे थे. पॉलिटिकल लीडर प्रफुल पटेल के बेटे की शादी थी, जिसमें राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. इधर, बॉलीवुड से कई स्टार्स इस शादी में रंग जमाने पहुंचे थे, जिसमें से एक सलमान खान भी शामिल थे. सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह शादी में जमकर डांस करते दिख रहे हैं.
इस शादी में बॉलीवुड से फिल्ममेकर मधुर भंडारकर, अभिनेता अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी भी पहुंची थीं. अब इस शादी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और अनिल कपूर फिल्म 'किक' के सुपरहिट सॉन्ग 'जुम्मे की रात है' पर जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो की खास बात यह है यह सभी स्टार बहुत ही ज्यादा एक्साइटमेंट में डांस करते दिख रहे हैं.