मुंबई:54 साल की उम्र में भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान देश के सबसे एलिजिबल बैचलर में से एक बने हुए हैं.
पढ़ें: EXCLUSIVE : मानवी और गजराज ने बताया 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' है फैमिली फिल्म!
'बिग बॉस 13' वीकेंड का वार एपिसोड के एक नए प्रोमो में शिल्पा शेट्टी ने मजाक में सलमान से कहा कि शादी करने के बाद तबाही का सही मतलब समझ आएगा. जिसके बाद सलमान रोने का नाटक करने लगते हैं.
अभिनेत्री शिल्पा 'बिग बॉस 13' में अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' को प्रमोट करने गई थीं. जहां उन्होंने सलमान के साथ खूब सारी मस्ती की. दोनों कलाकारों ने औजार, फिर मिलेंगे और शादी करके फस गया यार, सहित कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया है.
वायरल हो रहे वीडियो की शुरूआत में शिल्पा की धमाकेदार एंट्री होती है. जिसके बाद सलमान ने उनसे कहा कि आप सोशल मीडिया पर बहुत सारी धमाल मस्ती करती हो. यहां भी कर लें क्या?
जिसके बाद शिल्पा कहती हैं क्यों नहीं. यहीं से दोनों की मस्ती शुरू हो जाती है. फिर सलमान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'तड़प तड़प के' बजता है और दोनों डांस करना शुरू कर देते हैं. बीच में शिल्पा कहती हैं कि शादी करके देख लो फिर समझ आएगा कि लुटना क्या होता है. जिसके बाद सलमान रोने का नाटक करने लगते हैं.
इसके बाद अभिनेता, शिल्पा से ठुमकों की फरमाइश करते हैं और उनके साथ ठुमके लगाते हैं. बता दें कि, यह एपिसोड आज रात में दिखाया जाएगा.
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह आने वाली फिल्म 'निकम्मा' से अपने बॉलीवुड कमबैक की तैयारी कर रही हैं. शब्बीर खान के निर्देशन में बनने वाली 'निकम्मा' रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म है. फिल्म के साथ शिल्पा करीब 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं, फिल्म 5 जून को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
शिल्पा के पास इसके अलावा 'हंगामा 2' भी है जो इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.
'हंगामा 2' के जरिए फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन 2013 की रिलीज 'रंगरेज' के बाद एक बार फिर बतौर निर्देशक काम करेंगे.
फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ परेश रावल, मीजान और प्रणीता सुभाष भी लीड रोल में हैं.इनपुट-आईएएनएस