दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन के बीच सलमान ला रहे हैं नया गाना, टीजर किया आउट - सलमान खान

कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. बी-टाउन सेलेब्स भी सरकार का इसमें खूब साथ दे रहे हैं. इसी बीच सलमान खान भी खुद का गाया हुआ एक गाना लेकर आए हैं. गाने का टीजर भाईजान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही यह भी बताया कि गाना कब रिलीज होगा.

Salman khan, Salman khan coronavirus song, Salman khan shares teaser of his special song, सलमान खान , सलमान खान का नया कोरोना गाना
लॉकडाउन के बीच सलमान के एक नए सॉन्ग का टीजर आउट, इस दिन आएगा गाना

By

Published : Apr 19, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 8:39 PM IST

मुंबई : पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है. जिसके कारण लोग मुसीबत से जूझ रहे हैं.

इसी बीच बॉलीवुड सितारे अपने-अपने तरीके से इस वायरस के खिलाफ मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं. हाल ही में इस मुहिम में सलमान खान भी शामिल हो गए. उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए एक खास गाना लिख डाला है.

इस गाने को खुद सलमान ने गाया भी है. हाल ही में उन्होंने कोविड-19 पर बने गाने 'प्यार करोना' का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि यह गाना रिलीज कब हो रहा है.

भाईजान इन दिनों लॉकडाउन में हैं और उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करने के लिए अपनी तरफ के एक कोशिश की है. उन्होंने 'प्यार करोना' नाम से एक गाना तैयार किया है. इस गाने का टीजर हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि यह गाना कल उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया जाएगा. सलमान खान ने अपने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल मेरे यूट्यूब चैनल पर यह गाना रिलीज किया जाएगा. उम्मीद करता हूं कि आप इसे हैंडल कर पाएंगे'.

इस गाने के टीजर में दी गई जानकारी से पता चल रहा है कि इसे साजिद वाजिद ने कंपोज किया है और इसके बोल खुद सलमान खान ने हुसैन दलाल के साथ मिलकर लिखे हैं. इसके साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान ने इस वीडियो को घर पर रहकर कैसे शूट किया.

सलमान बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने डॉक्टरों पर हमला करने वाले लोगों पर गुस्सा जाहिर किया था. वह अपने सोशल अकाउंट के जरिए लोगों से लगातार लॉकडाउन के साथ-साथ सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील करते दिख रहे हैं. सलमान लॉकडाउन के चलते इन दिनों अपने घर से दूर पनवेल स्थित फार्महाउस में रुके हुए हैं.

Last Updated : Apr 20, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details