मुंबई : सलमान खान एक ऐसे एक्टर रहे जिन्होंने लॉकडाउन में भी खुद को बेहद व्यस्त रखा. उन्होंने अपने फार्म हाउस से ही शूटिंग कर अपने तीन गाने रिलीज किए. रिपोर्ट्स की मानें तो अब सलमान फार्म हाउस में एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान के साथ वलूशा डिसूजा भी नजर आएंगी.
जी हां, सलमान खान को अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ करते रहना पसंद है, यही वजह है कि वह लॉकडाउन के बीच भी उनके लिए कुछ न कुछ करते रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि सलमान फार्म हाउस पर शूट किए तीन गाने रिलीज करने के बाद अब एक शॉर्ट फिल्म पर काम कर रहे हैं.
खास बात ये है कि ये शॉर्ट फिल्म भी सलमान अपने घर पर ही रहकर शूट करेंगे. हालांकि अभी तक सलमान ने इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने अपने एक गाने में जैकलीन फर्नांडिस को जगह दी थी और अब वह अपनी शॉर्ट फिल्म में एक्ट्रेस वलूशा डिसूजा के साथ नजर आने वाले हैं.
वलूशा सलमान खान के फार्महाउस पर ही ठहरी हुई हैं. उन्हें लेकर चर्चाएं तब हुई थीं, जब संजय लीला भंसाली ने सलमान के साथ फिल्म 'इंशाअल्लाह' की घोषणा की थी.
बताया जाता है कि सलमान इस फिल्म में वलूशा डिसूजा को लेना चाहते थे लेकिन भंसाली फिल्म में आलिया को कास्ट करना चाहते थे. इसके बाद फिल्म होल्ड पर चले जाने की खबरें आई थीं.
मालूम हो कि बीते दिनों सलमान खान ने कोरोना वायरस पर एक गाना रिलीज किया था, जिसका नाम 'प्यार करोना' था. इसके बाद सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का गाना 'तेरे बिना' रिलीज हुआ था. उसे दर्शकों से काफी वाहवाही मिली थी. फिर ईद पर सलमान ने फैंस को सरप्राइज दिया था और अपना गाना 'भाई भाई' रिलीज किया था.