दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'अंतिम..' के प्रमोशन के लिए गांधी आश्रम पहुंचे सलमान खान, चलाया चरखा, देखें वीडियो - गांधी आश्रम

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रूथ' बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट हो रही है. सलमान खान के फैंस एक्टर के पोस्टर को कभी दूध से नहला रहे हैं, तो कई फैंस ने सिनेमाघर में पटाखे जलाए. इधर, सलमान खान फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त हैं.

सलमान खान
सलमान खान

By

Published : Nov 29, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 6:02 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रूथ' 26 नवंबहर को रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सलमान के फैंस को फिल्म में 'भाई' के एक्शन और स्टाइल खूब पसंद आ रहे हैं. इधर, सलमान खान फिल्म प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुचे हैं. अहमदाबाद पहुंचकर सलमान खान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आश्रम में भी दस्तक दी. इतना ही नहीं सलमान ने आश्रम में गांधी जी का ऐतिहासिक चरखा भी चलाया.

इससे पहले रविवार दोपहर को 'दबंग' स्टार ने एक वीडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें उनके प्रशंसक एक सिख अवतार में सलमान की विशेषता वाले 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' पोस्टर पर दूध की बौछार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

गांधी आश्रम में सलमान खान

दूध की बर्बादी देखकर परेशान स्टार ने अपने प्रशंसकों से बर्बाद ना करने की अपील की. उन्होंने लिखा कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध बर्बाद कर रहे हो. उन्होंने आगे कहा 'अगर आपको दूध देना ही है तो मेरे सभी प्रशंसकों से मेरा अनुरोध है कि आप गरीब बच्चों को पिलाएं, जिन्हें दूध पीने को नसीब नहीं होता.

इससे पहले, अभिनेता ने 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की स्क्रीनिंग के दौरान एक भरे हुए सिनेमा हॉल में पटाखों का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो दिखाए जाने के बाद चिंता जताई थी. महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित 'एंटीम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा भी हैं.

सलमान खान ने फैंस के आगे जोड़े हाथ

सलमान खान ने इंस्‍टाग्राम पर शनिवार को वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा था, 'मेरे सभी फैंस से अपील है कि वे पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाएं, क्योंकि इससे आग लग सकती है और यह बड़ा खतरा साबित हो सकता है. इससे आपकी और दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है. थिएटर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि वह पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाने दें और सिक्‍योरिटी गार्ड्स ऐसे लोगों को एंट्री पॉइंट पर ही रोकें. हर तरह से फिल्म का आनंद लें, लेकिन कृपया इससे बचें. यह मेरी मेरे सभी फैंस से अपील है. धन्यवाद.'

ये भी पढे़ं : Antim: सिनेमाघर में फिल्म के दौरान दर्शकों ने जलाए पटाखे, सलमान ने वीडियो शेयर कर जोड़े हाथ

Last Updated : Nov 29, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details