मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आम से लेकर खास तक सभी दुखी हैं. इसके साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड में परिवारवाद के खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे हैं. इसके चलते सलमान पर भी आंच आई और उन्हें बायकॉट करने तक की मांग की गई. हालांकि सलमान ने फिर भी अपने प्रशंसकों से सुशांत के फैंस का साथ देने की अपील की है.
बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टवीट कर लिखा, "मैं अपने सभी फैंस से गुजारिश करता हूं कि वे सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहें और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है."
सलमान खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
मालूम हो कि सुशांत की मृत्यु के बाद, ट्विटर पर #BoycottSalmanKhan, #JusticeForSushantSinghRajput, #BoycottStarKids और #BoycottBolive जैसे कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे.
कई लोगों ने आरोप लगाया है कि दिवंगत अभिनेता के साथ फिल्म उद्योग में भेदभाव किया जा रहा था क्योंकि वह एक बाहरी व्यक्ति थे और सलमान खान या करण जौहर जैसे "स्टार किड" नहीं थे.