दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान ने अपने फैंस से की अपील- 'सुशांत के परिवार और प्रशंसकों का साथ दो' - सलमान फैंस सुशांत के परिवार की मदद

यह कहते हुए कि 'किसी अपने को खो देना बहुत दर्दनाक है', सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों और परिवार का समर्थन करने की अपील की और गलत भाषा का इस्तेमाल करने को भी मना किया.

Salman support Sushant Singh Rajput's fans
Salman support Sushant Singh Rajput's fans

By

Published : Jun 21, 2020, 1:20 PM IST

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आम से लेकर खास तक सभी दुखी हैं. इसके साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड में परिवारवाद के खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे हैं. इसके चलते सलमान पर भी आंच आई और उन्हें बायकॉट करने तक की मांग की गई. हालांकि सलमान ने फिर भी अपने प्रशंसकों से सुशांत के फैंस का साथ देने की अपील की है.

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टवीट कर लिखा, "मैं अपने सभी फैंस से गुजारिश करता हूं कि वे सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहें और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है."

सलमान खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

मालूम हो कि सुशांत की मृत्यु के बाद, ट्विटर पर #BoycottSalmanKhan, #JusticeForSushantSinghRajput, #BoycottStarKids और #BoycottBolive जैसे कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे.

कई लोगों ने आरोप लगाया है कि दिवंगत अभिनेता के साथ फिल्म उद्योग में भेदभाव किया जा रहा था क्योंकि वह एक बाहरी व्यक्ति थे और सलमान खान या करण जौहर जैसे "स्टार किड" नहीं थे.

कुछ दिनों पहले ही इस सिलसिले में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा दिवंगत अभिनेता की मौत के संबंध में सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार और एकता कपूर सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ओझा ने एएनआई को बताया, ''मैंने बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शिकायत में, कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं. ऐसी स्थिति बनाई गई जिसने उन्हें आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाने के लिए मजबूर किया.''

Read More: सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड पर भड़के लोग, जलाए सलमान-करण-एकता के पुलते

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते रविवार को अपने आवास पर मृत पाए गए थे. वह 34 साल के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details