दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान की प्रशंसकों से अपील, सही प्लेटफॉर्म पर जाकर देखें 'राधे' - योर मोस्ट वांटेड भाई

अभिनेता सलमान खान ने राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के पर्दे पर आने से पहले बुधवार को सही प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म देखने की अपील की. इस फिल्म को पहले देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की योजना थी लेकिन कोविड-19 के जोर पकड़ने के चलते अब इसे 13 मई को ईद के मौके पर डीटीएच सेवाओं, ओटीटी प्लेटफॉर्मों और चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा.

राधे
राधे

By

Published : May 13, 2021, 7:58 AM IST

मुंबई : अभिनेता सलमान खान ने राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के पर्दे पर आने से पहले बुधवार को सही प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म देखने की अपील की. इस फिल्म को पहले देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की योजना थी लेकिन कोविड-19 के जोर पकड़ने के चलते अब इसे 13 मई को ईद के मौके पर डीटीएच सेवाओं, ओटीटी प्लेटफॉर्मों और चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा.

सलमान खान (55) ने सोशल मीडिया पर एक छोटी सी वीडियो डाली जिसके साथ उन्होंने कहा, मनोरंजन में पायरेसी के लिये कोई जगह नहीं. उन्होंने कहा कि एक फिल्म को बनाने में अनेक लोगों की मेहनत लगती है और दुख होता है जब लोग पायरेसी (चोरी) के जरिये फिल्म देखते हैं. उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि आप वादा करें कि आप सही प्लेटफॉर्म पर फिल्म का आनंद लेंगे. इस बार हम ईद पर दर्शकों से एक वादा चाहते हैं. मनोरंजन में पायरेसी के लिये कोई जगह नहीं.


पढ़ें : सलमान खान ऐसे नाचते हैं जैसे उन्हें कोई देख नहीं रहा हो : दिशा पाटनी


प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी भी अभिनय करते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details