दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान और सोनाक्षी ने बच्चों संग किया डांस, वीडियो वायरल - salman dance with umang foundation kids

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग इन दिनों उदयपुर, राजस्थान में चल रही है. इस दौरान वहां अभिनेता सलमान और उनकी पूरी टीम उमंग फाउंडेशन के बच्चों के साथ डांस करते नजर आए.

Courtesy: ANI

By

Published : Nov 22, 2019, 11:50 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग 3' की टीम इन दिनों उदयपुर, राजस्थान में शूटिंग कर रही है. अभिनेता लगातार फिल्म के सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर फिल्म के सेट से कुछ नई तस्वीरें आई हैं, जिसमें सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा अपने फैंस के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. यह खास फैंस हैं, कुछ स्पेशल बच्चे. यह स्पेशल बच्चे उमंग फाउंडेशन के हैं.

पढ़ें: माधुरी ने सरोज खान के बर्थडे पर दिल खोलकर दीं शुभकामनाएं, लिखा यह प्यारा नोट...

सलमान और इन बच्चों के डांस का वीडियो अभिनेत्री बीना काक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

इस वीडियो में सलमान खान शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. सलमान के साथ बच्चे भी खूब मस्ती में डांस करते देखे जा सकते हैं. वहीं साथ में सोनाक्षी सिन्हा, प्रभुदेवा और दबंग 3 की टीम के कई और सदस्य हैं. बीना कान ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'सलमान, सोनाक्षी और प्रभुदेवा जयपुर में उमंग के विशेष बच्चों के साथ. डांसिंग, पार्टी और फन.

वहीं 'दबंग 3' की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर आ चुका है.फैंस को अब दबंग सीरीज की इस तीसरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के कई गाने भी आ चुके हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सुदीप, अरबाज खान, सई मांजरेकर हैं. सलमान खान, अरबाज खान और निखिल आडवानी ने इस फिल्म को सलमान खान फिल्म के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. 'दबंग 3' इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details