दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान-रणबीर ने कैटरीना कैफ पर लुटाए करोड़ों रु, दोनों ने दिया ये वेडिंग गिफ्ट - Ex गर्लफ्रेंड

सलमान खान और रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को शादी का बेशकीमती तोहफा घर भेज दिया है. सलमान-रणबीर ने कैटरीना को गिफ्ट देने के लिए करोड़ों रुपये लुटाए हैं. वहीं, कैटरीना ने पति विक्की कौशल को बहुत ही खास गिफ्ट दिया है.

Salman khan and Ranbir kapoor
सलमान-रणबीर

By

Published : Dec 16, 2021, 1:39 PM IST

हैदराबाद :कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए झट मंगनी-पट ब्याह कर लिया. जोड़ी को फैंस और बॉलीवुड स्टार्स ने शादी की जमकर बधाईयां दीं. अब कैटरीना-विक्की के पास शादी के बेशकीमती तोहफे पहुंच रहे हैं. कपल के दोस्त और बॉलीवुड स्टार्स ने जोड़े को शादी के तोहफे भेजने शुरू कर दिए हैं, जिसमें सबसे खास सलमान खान और रणबीर कपूर के तोहफे बताए जा रहे हैं.

किसने क्या दिया तोहफा

कई बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिन्होंने कैटरीना-विक्की की शादी को बधाई दे, तोहफे घर भेजे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें विक्की कौशल की दोस्त तापसी पन्नू ने उन्हें डेढ़ लाख की कीमत का प्लेटीनम ब्रेसलेट दिया है. शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ को एक से डेढ़ लाख रुपये की पेटिंग तोहफे में पेश की है. आलिया ने लाखों रुपये की एक परफ्यूम बास्केट गिफ्ट में दी है. कैटरीना-विक्की की पड़ोसन अनुष्का शर्मा ने 6.4 लाख रुपये तक के डायमंड ईयररिंग्स गिफ्ट किए हैं. वहीं, बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने कपल को बीमडब्ल्यू बाइक गिफ्ट की है, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है.

सलमान-रणबीर ने कैटरीना को क्या दिया ?

सिनेप्रमियों के मन में यह उत्सुकता है कि आखिर सलमान और रणबीर की करीबी दोस्त रहीं कैटरीना कैफ को दोनों ने शादी में क्या गिफ्ट पेश किया है. बता दें, कैटरीना को शादी का तोहफा देने के लिए सलमान खान और रणबीर कपूर ने करोड़ों रुपये लुटाए हैं.

मीडिया की मानें तो रणबीर ने एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को ढाई करोड़ का डायमंड नेकलेस गिफ्ट में दिया है और वहीं, सलमान ने अपनी दोस्त कैटरीना को गिफ्ट में 3 करोड़ की रेंज रोवर कार घर भेजी है.

कैटरीना ने विक्की को गिफ्ट में क्या दिया ?

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर सनी कौशल के ब्रदर की दुल्हन कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को शादी का बेशकीमती तोहफा पेश किया है.

कैटरीना ने विक्की को मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गौरतलब है कि कपल फिलहाल फिल्म जगत को शादी का ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी में जुट चुका है, जो कि 20 दिसंबर को मुंबई में होना है.

ये भी पढे़ं : हमारी शादी कब होगी? रणबीर के इस सवाल पर चौंकीं आलिया भट्ट ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details