दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कभी ईद कभी दिवाली' की बदली डेट, अब सलमान खान के बर्थडे पर होगी रिलीज - salman pooja

सलमान खान की नई फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब फिल्म इस साल सलमान खान के बर्थडे के मौके पर रिलीज होगी.

salman khan
'कभी ईद कभी

By

Published : Mar 3, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 2:24 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानी सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. सलमान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की रिलीज डेट बदल गई है. दरअसल, फिल्म पहले ईद (2023) के मौके पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म उससे पहले यानि इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है. 'कभी ईद कभी दिवाली' अब 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है. बता दें, फिल्म सलमान खान के बर्थडे के मौके पर रिलीज होगी. सलमान का बर्थडे 27 दिसंबर को आता है.

दरअसल, सलमान खान की नई फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करने जा रहे हैं. वहीं, अटकलें लगाई जा रही है कि सलमान की एक और फिल्म 'टाइगर-3' अब ईद 2023 के मौके पर रिलीज हो सकती है.

ऐसे में सलमान खान के फैंस के लिए साल 2023 में ईद पर डबल सेलिब्रेशन हो सकता है. क्योंकि हो सकता है साल 2023 में सलमान फैंस को फिल्म 'टाइगर-3' देखने का मौका दे दें.

'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान के साथ साउथ फिल्म एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. वहीं, साउथ एक्टर वेंकटेश भी इस फिल्म में नजर आएंगे.

बता दें, सलमान और साजिद की पिछली फिल्म 'किक' भी ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ की कमाई की थी

साजिद ने एक इंटरव्यू में फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को लेकर कहा था कि फिल्म 'हाउसफुल-4' में पूजा के साथ काम कर इस बात का अंदाजा हुआ कि वह हीं इस फिल्म लिए फिट बैठेंगी.

ये भी पढ़ें: KGF-2 के ट्रेलर की सामने आई रिलीज डेट, एक्टर यश इस दिन करेंगे बड़ा धमाका

Last Updated : Mar 3, 2022, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details