हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए मुश्किल वक्त चल रहा है. बीते रविवार शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार किया है. इसके बाद से फिल्म जगत में हलचल मच गई है. ऐसे में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एक्टर के सपोर्ट में कई बॉलीवुड स्टार्स उतर आए हैं. वहीं, सलमान खान शाहरुख खान के घर रातों-रात उनसे मिलने पहुंचे.
सुनील शेट्टी
फिल्म 'मैं हूं ना' में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके एक्टर सुनील शेट्टी ने आर्यन खान का बचाव करते हुए कहा कि वह बच्चा है और उसे सांस लेने दो. जांच चल रही है और सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. सुनील शेट्टी ने यह भी कहा, 'जब इस तरह की रेड पड़ती है तो कई लोगों की गिरफ्तारी होती है, फिर हम मान लेते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स का सेवन किया होगा, इस बच्चे ने यह किया होगा, अभी एनसीबी जांच कर रही हैं. इस बच्चे को सांस लेने का मौका दें, जब भी बॉलीवुड में ऐसा कुछ होता है को मीडिया टूट पड़ती है और बच्चे को एक मौका दें, सच सामने आने दीजिए, वो बच्चा है और उसका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है.'
पूजा भट्ट
एक्ट्रेस पूजा भट्ट को जब आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर मिलीत तो उन्होंने ट्विटर पर आकर एक ट्वीट किया. पूजा भट्ट ने शाहरुख खान को सपोर्ट करते हुए कहा, 'मैं आपके साथ खड़ी हूं शाहरुख, इसलिए नहीं कि आपको जरूरत है, बल्कि इसलिए यह वक्त भी गुजर जाएगा.' बता दें, शाहरुख खान और पूजा भट्ट को सुपरहिट फिल्म 'चाहत' में देखा गया था.