दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान और उनके परिवार ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया : अभिनव सिंह कश्यप - abhinav singh kashyap new social media post

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर फिल्म इंडस्ट्री पर कई आरोप लगाए हैं और पुलिस से अपील की है कि सुशांत की आत्महत्या मामले की तह तक जांच करे. साथ ही उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया. इस पोस्ट में उन्होंने यशराज फिल्म्स पर भी कई आरोप लगाए.

salman khan and his family sabotaged my projects alleges dabangg director abhinav singh kashyap
http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/16-June-2020/7635546_480_76salman khan and his family sabotaged my projects alleges dabangg director abhinav singh kashyap

By

Published : Jun 16, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:32 PM IST

मुंबई : फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने सरकार से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की विस्तृत जांच शुरू करने की अपील की और बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमकाने के अपने अनुभव के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया.

जिसमें उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार के बारे में हैरान करने वाली बातों का खुलासा किया है.

अभिनव कश्यप ने अपने पोस्ट में बताया कि 'दबंग' की सफलता के बाद किस तरह सलमान खान और उनके परिवार ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. उनकी जिंदगी तबाह करने की कोशिश की, उन्हें जान से मारने की धमकी दी, घर की औरतों का रेप करवाने की धमकी दी.

अभिनव ने बॉलीवुड का वह काला चेहरा सामने रखा है, जिसे दिखाने से लोग डरते हैं. अभिनव ने लिखा कि मैं नहीं चाहता यहां दवाब में आकर सुशांत सिंह राजपूत जैसे और कलाकार आत्महत्या जैसे कदम उठाएं. मैं इनके खिलाफ लड़ता रहूंगा.

अभिनव ने आगे लिखा, "सुशांत का यह कदम कई पहलूओं को सामने रखता है. कई लोगों की सच्चाई सामने आएगी."

"सबसे पहले यह यशराज फिल्म्स की सच्चाई को सामने लाएगा. जांच करना तो पुलिस का काम है. लेकिन यह वह टैलेंट मैनेजमेंस एजेंसी है जो दूसरों का करियर बनाते नहीं, खत्म कर देते हैं. 10 सालों तक खुद भुगतने के बाद मैं कह सकता हूं कि इनमें वह दम है कि यह आपको सुसाइड करने के लिए विवश कर सकते हैं. यह सब दलाल हैं. इनका एक ही मंत्र है- हमाम में सब नंगे हैं, जो नंगा नहीं है उसे भी कर दो, क्योंकि एक पकड़ा गया तो सब पकड़े जाएंगे."

"पहले ये पार्टियों में होटलों में फ्री बुला बुला कर यहां तक चमक धमक से आपको लुभाते हैं. आपके आत्म विश्वास को तोड़ते हैं. फिर आपको कुछ सालों तक के लिए कांट्रैक्ट में बांधते हैं. इनके कांट्रैक्ट को तोड़ने की भरपाई का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. उसके बाद आप सिर्फ उनकी कठपुतली बनकर रह जाते हो. किसी तरह से यदि आप इन एजेंसी के पंजे से निकल भी जाओ. तो ना सिर्फ वो एजेंसी बल्कि बाकी कई बड़ी एजेंसी से भी आप बैन दिये जाते हो. सालों तक ये आपको घुमाते रहते हैं, जब तक कलाकार सुसाइड ना कर ले और धंधे में ना घुस जाए. मेरा अनुभव भी कुछ अलग नहीं है."

"दबंग की सफलता के बाद भी मुझे दबंग 2 बनाने का मौका नहीं दिया गया. क्योंकि अरबाज खान को वो फिल्म करनी थी. उन्होंने लगातार मुझे दबाने की कोशिशक की. श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ मेरी अगली फिल्म को अरबाज खान ने बंद करवा दिया. उन्हें डराया- धमकाया. फिर मैं वायोकॉम के साथ जुड़ा, वहां भी यही दोहराया गया. बाद में रिलायंस इंटरटेनमेंट के साथ मैंने बेशरम बनाई. उस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही सलमान खान ने इतनी निगेटिव पब्लिसिटी करवा दी, कि उसकी रिलीज पर भी आफत आ गई. कोई डिस्ट्रिब्यूटर उसे खरीदने को तैयार नहीं था. बाद में फिल्म जैसे तैसे रिलीज हुई और 58 करोड़ की कमाई भी की. लिहाजा, उसके बाद भी उन्होंने लड़ना जारी रखा."

"उन्होंने फिल्म की सैटेलाइन रिलीज पर भी रोक लगाई, जिसे हम पहले भी जयंतीलाल गाडा को बेच चुके थे. रिलायंस की वजह से किसी तरह वहां बात बन पाई. आने वाले सालों में उन्होंने मेरे हर प्रोजेक्ट को बर्बाद कर दिया."

"सालों तक लगातार मुझे जान से मारने और मेरे परिवार की औरतों का रेप करने की धमकी दी गई. उन्होंने मुझे इतना मानसिक तनाव दिया, जिसका प्रभाव मेरी पर्सनल जिंदगी पर भी पड़ा. 2017 में मेरा तलाक हो गया. मुझे अलग अलग नंबर से धमकी आते थे. जिसे लेकर मैं पुलिस में रिपोर्ट लिखाने के लिए गया. वो केस आज भी ओपन है, जबकि सब जानते हैं वो सोहेल खान है."

"मेरे दुश्मन शातिर हैं और उन्होंने हमेशा मुझ पर पीछे से वार किया है. अच्छी बात यह है कि 10 सालों में मुझे पता है कि मेरा दुश्मन कौन है. वो हैं सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान. सलमान खान का परिवार इस जहरीले कैंप के मुखिया हैं. वो पॉवर, पैसा, राजनीतिक कनेक्शन, अंडरवर्ल्ड सब का सहारा लेकर डराते धमकाते हैं. लेकिन सच मेरी तरफ हैं और मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह उनके सामने घुटने नहीं टेकूंगा. यह लड़ने का समय है. मैं उम्मीद करता हूं कि सुशांत जहां हो, खुश हों. लेकिन दूसरे नए कलाकार ये सब सच्चाई जानें."

बता दें रविवार के दिन 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया. जिसकी जांच अभी भी जारी है. अभिनेता का कल मुंबई में अंतिम संस्कार दिया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details