दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान इस मराठी फिल्म की रीमेक में जीजा आयुष संग करने वाले हैं काम - सलमान खान मुलशी पैटर्न रीमेक

सलमान खान के बारे में हालिया रिपोर्ट है कि वह मराठी हिट फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक बनाने वाले हैं जिसमें उनके साथ उनके जीजा अभिनेता आयुष शर्मा भी अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे.

ETVbharat
सलमान इस मराठी फिल्म की रीमेक में जीजा आयुष संग करने वाले हैं काम

By

Published : Apr 23, 2020, 11:13 AM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान के बारे में नई रिपोर्ट्स आई है कि वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपने जीजा अभिनेता आयुष शर्मा संग मराठी फिल्म की रीमेक में काम करने वाले हैं.

खबर है कि सलमान हिट मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का रीमेक बनाने वाले हैं जिसमें वह आयुष अहम रोल निभाएंगे.

फिल्म में सलमान एक पुलिस वाले का मजबूत सहायक किरदार निभाएंगे, जो एक गैंगस्टर (आयुष शर्मा) का पीछा करेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' के हिट होने के बाद निर्देशक प्रवीण तर्डे ने अरबाज और सलमान के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. दोनों को फिल्म बेहद पसंद आई थी और उन्होंने इसका हिंदी रीमेक बनाना चाहा.

खबर है कि सलमान ने हाल ही में 'मुलशी पैटर्न' के रीमेक के अधिकार हासिल कर लिए हैं और जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे. लेकिन फिल्म का निर्देशन प्रवीण तर्डे की बजाए अभिराज मिनावाला करेंगे. अभिराज मिनावाला ने ही 'लवरात्री' का निर्देशन किया था.

'लवरात्रि' आयुष की पहली फिल्म थी जिसमें सलमान ने ही उन्हें बतौर लीड स्टार लॉन्च किया था.

पढ़ें- सलमान के कोरोना सॉन्ग पर शाहरूख ने किया ऐसा कमेंट, आप भी कहेंगे 'वाह'

सलमान की बाकी कामों की बात करें तो लॉकडाउन से पहले वह अपनी आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग कर रहे थे. इसके अलावा वह आने वाले साल में पूजा हेगड़े के साथ 'कभी ईद कभी दिवाली' में रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details