मुंबईः फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह अपने फेवरेट सुपरस्टार सलमान खान के लिए स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, जिसका आइडिया अभिनेता को बहुत पसंद आया है.
54 वर्षीय अभिनेता और फैमिली फिल्मों के मास्टर कहे जाने वाले फिल्मनिर्माता ने 1989 की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से एक साथ अपने बॉलीवुड सफर की शुरूआत की थी. दोनों आर्टिस्टों ने आखिरी बार 2015 की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में काम किया था.
बड़जात्या ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं इसे लिख रहा हूं. एक या दो साल में पूरा हो जाएगा. मैंने सलमान के साथ आइडिया पर बात की है और उसे पसंद आया. यह मेरे तरीके की फिल्म होगी-- परिवार, ड्रामा और इमोशन्स.'
हालांकि, उन्होंने बताया कि वह अभी अपने छोटे बेटे अवनीश के पहले निर्देशन प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'अवनीश बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करने जा रहा है. 2017 के अंत में, मैं सलमान भाई के साथ अपनी फिल्म शुरू करने के लिए तैयार था. मैंने आधी स्क्रिप्ट लिख ली थी, लेकिन मेरा बेटा, जो 'प्रेम रतन धन पायो' में असिस्टेंट डायरेक्टर बना था, उसने कहा कि वह डायरेक्टर बनने के लिए तैयार है.'
सूरज बड़जात्या के साथ फिर से काम करेंगे सलमान खान - सलमान खान सूरज बड़जात्या के साथ दोबारा करेंगे काम
सूरज बड़जात्या और सलमान खान एक बार फिर साथ काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म निर्माता ने बताया कि उन्होंने सलमान को आइडिया सुनाया है और फिल्म अभी लिखी जा रही है.
पढ़ें- 'मलंग' के नए सॉन्ग 'हमराह' का पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगा गाना
निर्देशक ने आगे कहा, 'कंपनी में 30 साल बाद एक डायरेक्टर को लॉन्च करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है तो मैंने इसे रोके रखा. मैं यहां सिर्फ गाइड के तौर पर हूं, यह उसकी फिल्म है, उसकी कहानी है. यह पेचीदा लव स्टोरी है.'
राजश्री प्रोडक्शन्स के मालिक बड़जात्या पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. निर्देशक ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बैनर के अनुसार ही चलने की सलाह दी थी.
क्या सलमान किसी भी रूप में फिल्म निर्माता के बेटे की फिल्म में नजर आएंगे?... इस पर बड़जात्या ने कहा कि अवनीश के पास स्टार्स का आशीर्वाद है.
'उसके पास सलमान भाई का आशीर्वाद है. मुझे लगता है कि हर फिल्मकार को अपने समय की फिल्म बनानी चाहिए जिसमें वह यकीन करते हों, जैसे मैंने अपनी शुरूआत 'मैंने प्यार किया' से की.'
सलमान और बड़जात्या ने 'हम आपके हैं कौन..!' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉलीवुड को दी हैं.
इनपुट्स- पीटीआई