IPL फाइनल मैच में सलमान-कटरीना ने "भारत" को लेकर खोले कई राज!.... - : सलमान खान
IPL के फाइनल मैच के दौरान सलमान खान और कटरीना कैफ अपकमिंग फिल्म भारत का प्रमोशन करते नजर आए. सेग्मेंट को ब्रेट ली होस्ट कर रहे थे.
मुंबई : सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए आईपीएल के फिनाले में पहुंचे. इस दौरान सलमान ने बताया कि वो बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. इस दौरान वे मैच के पहले एक सेग्मेंट के दौरान ब्रेट ली के साथ लाइव नजर आए और भारत को लेकर रोचक खुलासे किए.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने ट्विटर पर सलमान और कटरीना संग तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''आप दोनों से मिलना सुखद रहा. नई फिल्म के लिए गुड लक.'' ब्रेट ली ने मैच के पहले की फोटो साझा की. लाइव के दौरान सलमान ने एक छोटी सी एक्टिविटी की और कटरीना ने फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से जुड़ा हुआ एक किस्सा साझा किया.