Tweet Today: सलमान ने भांजी आने की खुशी में दिया फैंस को खास तोहफा, एफआईआर दर्ज होने पर आया फराह का रिएक्शन - सेलेब्स टवीट
फराह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के मामले को लेकर अभिनेत्री का रिएक्शन सामने आया है. सलमान के जन्मदिन पर उनकी बहन अर्पिता के बेटी को जन्म दिया. इस खुशी में सलमान ने अपने फैंस को खास तोहफा दे डाला.
मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...
अभिनेत्री फराह खान, भारती सिंह और रवीना टंडन के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज की गई. तीनों पर एक शो के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने अपने ट्विटर हैंडल पर सबसे माफी मांगी.
अदाकारा ने टवीट किया, मुझे इस बात का बेहद दुख है कि मेरे शो के हालिया एपिसोड से कुछ भावनाएं अनजाने में आहत हुई हैं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, यह इरादा कभी भी किसी का अपमान करनी नहीं होगा. पूरी टीम की ओर से, रवीना टंडन, भारती सिंह और खुद की तरफ से .. हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं.'