दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान ने बर्थडे पर यूलिया को गिफ्ट की डायमंड रिंग? - Salman Khan

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर आज 39 साल की हो गई हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने यूलिया वंतूर को डायमंड रिंग गिफ्ट की है.

Salman Gifts Diamond Ring to Iulia

By

Published : Jul 24, 2019, 8:55 PM IST

मुंबई: सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड गलियारों में यूलिया के सलमान खान को डेट करने की खबरें हैं. दोनों का अफेयर ऑफिशियल नहीं है, लेकिन उनकी दोस्ती जगजाहिर है. खबर है कि अपनी खास दोस्त यूलिया को सलमान ने जन्मदिन के मौके पर एक नायाब तोहफा दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बर्थडे पर सलमान ने यूलिया वंतूर को डायमंड रिंग गिफ्ट की है. यूलिया को ये कीमती गिफ्ट देने का आइडिया सलमान का खुद का नहीं था. उनकी मां सलमा ने एक्टर को डायमंड रिंग देने का सुझाव दिया था.

मालूम हो यूलिया बीते सालों में खान परिवार का अहम हिस्सा बन गई हैं. वह खान फैमिली की हर पार्टी, इवेंट्स में नजर आती हैं.

बीती रात यूलिया वंतूर ने सलमान के डिजाइनर ऐशले रेबेलो समेत अपने करीबी दोस्तों संग बर्थडे पार्टी की. ऐशले ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूलिया की बर्थडे पार्टी की कोलाज तस्वीर साझा की. फोटो में ब्लैक ड्रेस में यूलिया वंतूर खूबसूरत दिख रही हैं. वह केक को हाथ में लिए पोज दे रही हैं.

PC- डिजाइनर ऐशले रेबेलो इंस्टा स्टोरी.
हालांकि पार्टी में सलमान नजर नहीं आए और न ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यूलिया को विश किया. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, मनीष पॉल और मीका सिंह ने यूलिया को जन्मदिन की बधाई दी है.बता दें कि कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद कहा जाता था कि सलमान, यूलिया डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों की तरफ से कभी भी इस रिश्ते के बारे में ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई. हालांकि सलमान समय-समय पर यूलिया के लिए कुछ ऐसा करते थे कि गलियारों में खबरें उड़ने लगती थी. कहा तो ये भी जा रहा था कि यूलिया और सलमान की जल्द ही शादी हो सकती है. लेकिन ये सारी खबरें तब धरी की धरी रह गई जब सलमान ने मीडिया के सामने यूलिया को अच्छा दोस्ता बताया.अब समझ नहीं आता कि कोई अपने केवल दोस्त को डायमंड रिंग क्यों देगा? डायमंड रिंग वाली खबरें बाहर आने के बाद एक बार फिर यूलिया वंतूर और सलमान खान के लव अफेयर के चर्चे होने लगे हैं.गौरतलब है कि यूलिया वंतूर रोमानियाई सिंगर हैं और वह जल्द ही फिल्म 'राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला' में नज़र आएंगी. स्टूडियो 5 एलीमेंट्स की फिल्म में वह भगवान कृष्ण की अनुयाई के रूप में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन प्रेम आर सोनी करेंगे. इसके अलावा यूलिया वंतूर बॉलीवुड में सिंगिंग में हाथ आजमा रही हैं. यूलिया ने फिल्म रेस 3, सुल्तान, जीनियस, वीरे दी वेडिंग और ओ तेरी में गाने गाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details