सलमान ने बर्थडे पर यूलिया को गिफ्ट की डायमंड रिंग? - Salman Khan
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर आज 39 साल की हो गई हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने यूलिया वंतूर को डायमंड रिंग गिफ्ट की है.
मुंबई: सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड गलियारों में यूलिया के सलमान खान को डेट करने की खबरें हैं. दोनों का अफेयर ऑफिशियल नहीं है, लेकिन उनकी दोस्ती जगजाहिर है. खबर है कि अपनी खास दोस्त यूलिया को सलमान ने जन्मदिन के मौके पर एक नायाब तोहफा दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बर्थडे पर सलमान ने यूलिया वंतूर को डायमंड रिंग गिफ्ट की है. यूलिया को ये कीमती गिफ्ट देने का आइडिया सलमान का खुद का नहीं था. उनकी मां सलमा ने एक्टर को डायमंड रिंग देने का सुझाव दिया था.
मालूम हो यूलिया बीते सालों में खान परिवार का अहम हिस्सा बन गई हैं. वह खान फैमिली की हर पार्टी, इवेंट्स में नजर आती हैं.
बीती रात यूलिया वंतूर ने सलमान के डिजाइनर ऐशले रेबेलो समेत अपने करीबी दोस्तों संग बर्थडे पार्टी की. ऐशले ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूलिया की बर्थडे पार्टी की कोलाज तस्वीर साझा की. फोटो में ब्लैक ड्रेस में यूलिया वंतूर खूबसूरत दिख रही हैं. वह केक को हाथ में लिए पोज दे रही हैं.